नई दिल्ली: हाल ही में Apple Watch Series 5 लांच हुई है। यह स्मार्ट वॉच कई कमाल फीचर्स से लैस है। इसमें इमरजेंसी अलर्ट और इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग के साथ कई शानदार फीचर्स शामिल हैं। यही नहीं, एक बाइक सवार की इन नए फीचर्स की वजह से जान बच गई। दरअसल एक बाइक सवार की एक्सीडेंट के बाद जान सिर्फ Apple Watch Series 5 की वजह से ही बच पाई।
यह भी पढ़ें: देश को 3 महीने में मिलेगा नया आर्मी चीफ, ये नाम हैं सबसे आगे
वॉशिंगटन के रहने वाले गाबे बरडट ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये जानकारी दी कि पिछले रविवार को उसके पापा माउनटेन बाइकिंग के दौरान गिर गए थे। एक्सीडेंट होने के साथ ही उनके Apple Watch ने हार्ड फॉल डिटेक्ट करके मैप और लोकेशन को उसके पास भेज दिया। इसकी मदद से वो उस जगह पर पहुंच सके।
यह भी पढ़ें: भगोड़े चोकसी पर आई बड़ी खबर, एंटिगा के PM ने भारत भेजने पर कही ये बात
इसके बाद यह पोस्ट 20 सितंबर को वायरल हो गया। गाबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसके पापा बाइक से फ्लिप होकर गिर गए थे, जिसके बाद उनके सिर में गहरी चोट आई थी। Apple Watch ने हार्ड फॉल डिटेक्ट करने के बाद न सिर्फ लोकेशन भेजा, बल्कि इमरजेंसी में 911 (अमेरिकी पुलिस हेल्पलाइन) पर कॉल भी किया।
सुरक्षित है बाइक सवार
उनके पापा को भेजे गए लोकेशन के आधार पर ढूंढ़ने के बाद एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया और अब वो सुरक्षित हैं। अब गाबे का फेसबुक पोस्ट इतना वायरल हो गया है कि उसपर 5.2 लाख से भी ज्यादा रिएक्शन आ गए हैं। साथ इस पोस्ट को 4.6 लाख से भी ज्यादा बार लोगों ने शेयर किया है। फेसबुक पर अभी भी इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है। इसके साथ Apple Watch Series 5 की काफी तारीफ भी हो रही है।
जानिए Apple Watch Series 5 की खासियत
Apple Watch Series 5 हाल ही लांच हुआ है। इसमें इलेक्ट्रिक हार्ट रेट सेंसर, बिल्ट इन कम्पॉस, बैरोमेट्रिक एल्टीमीटर, एक्सीलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं। यही नहीं, Apple Watch Series 5 में इंटरनेशन इमरजेंसी कॉलिंग फीचर भी शामिल है।