Reliance Jio का Best Prepaid Plans, जिसमें मिलेगा आपको डेली 1.5 जीबी डेटा
जियो आपको 336 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान भी ऑफर करता है, जो 2121 रुपए का होता है। इस प्लान में आपको मिलता हैं- डेली 1.5GB डेटा, फ्री ऑन-नेट कॉलिंग और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स, रोज 100SMS।;
नई दिल्ली: शुरूआत से ही रिलायंस जियो अपने ग्राहकों कम दाम में अधिक सुविधा देने की कोशिश करता है। यही कारण है कि देश में अधिकतर लोग रिलायंस जियो की सेवा लेना पसंद करते है। जियो अपने हर ग्राहकों को उनके बजट के हिसाब से कई सारे प्लान्स ऑफर करता है और लोग उसी हिसाब से प्लान खरीदते भी है। अगर आप भी जियो के प्रीपेड यूजर है, तो आज हम आपके लिए ला रहे है जियो के वो बेस्ट प्लान जो आपके बजट में होगा, जिसका लाभ आप भी ले सकते है। वो बेस्ट प्लान क्या है, आइए आपको बताते हैं...
इस प्लान में मिलेगा आपको डेली 1.5GB डेटा
अगर आप जियो का प्रीपेड प्लान यूज करते है, तो आपके लिए सबसे सस्ता और बेस्ट प्लान 199 रुपए वाला है, जिसमें आपको ऑन-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स, रोज 1.5GB डेटा और डेली 100 SMS मिलेगा, जोकि 28 दिन के वैलिडिटी के साथ होगा। इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन इस प्लान में भी ऑफर किया जाता है।
आपके लिए 399 रुपए का प्लान होगा बेस्ट
199 रुपए के प्रीपेड प्लान के बाद बेस्ट प्लान की बात करें, तो जियो का 399 रुपए वाला ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें आपको डेली 1.5GB डेटा, फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 2000 मिनट्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं। ये आपके बेस्ट प्लान होगा।
ये भी पढ़ें : बिना नेटवर्क भी अब कर सकेंगे काॅल, Vodafone-Idea ने लाॅन्च की ये खास सर्विस
555 रुपए में मिलेगा 84 दिन की वैलिडिटी
399 के प्लान के बाद बात कर लेते है 555 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के बारे में। जियो का ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें आपको फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स, डेली 100 SMS और रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है। ग्राहकों को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।
777 रुपए वाला होगा और भी बेहतर
555 प्रीपेड प्लान के बाद बारी आती है 777 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की। कंपनी का ये प्लान फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स, रोज 1.5GB हाई स्पीड डेटा और रोज 100 SMS दिया जाता है, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता हैं। इस प्लान में जियो ऐप्स के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन तो मिलता ही है, इसके अलावा 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी ग्राहकों के दिया जाता है।
ये भी पढ़ें : Whatsapp के ये शानदार फीचर्स, आएंगे आपके बहुत काम, करके देखें इनका इस्तेमाल
336 दिन की वैलिडिटी के लिए ले ये प्लान
इन तमाम प्लान के अलावा जियो आपको 336 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान भी ऑफर करता है, जो 2121 रुपए का होता है। इस प्लान में आपको मिलता हैं- डेली 1.5GB डेटा, फ्री ऑन-नेट कॉलिंग और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स, रोज 100SMS। इसके अलावा इसमें ग्राहकों को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।