फेसबुक के फीचर्स में बड़ा बदलाव: यहां जानें किसको फायदा, किसको नुकसान
फेसबुक में यह बदलाव उनके लिए भी फायदेमंद होगा जो लोग लाइव वीडियो करते हैं, वे नए फीचर की मदद से लाइव ब्रॉडकास्ट शुरू करने से पहले तय कर पाएंगे कि वे अपने लाइव वीडियो को फ्री रखना चाहते हैं, या फिर इसे एक्सेस करने वालों से फीस चार्ज करना चाहते हैं।;
नई दिल्ली: सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म फेसबुक अब अपने फीचर में कुछ बदलाव करने जा रहा है। फेसबुक यूज करने वाले लोगों के लिए यह बड़ी खबर है। किये गए इस बदलाव में फेसबुक पर लाइव वीडियो देखने के लिए यूजर्स को अब पेमेंट करना पड़ सकता है। लेकिन यह बदलाव परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगा। कोरोना वायरस महामारी के दौरान घर में रह रहे लोगों की मदद के लिए ऐसा किया जा रहा है।
फेसबुक में यह बदलाव उनके लिए भी फायदेमंद होगा जो लोग लाइव वीडियो करते हैं, वे नए फीचर की मदद से लाइव ब्रॉडकास्ट शुरू करने से पहले तय कर पाएंगे कि वे अपने लाइव वीडियो को फ्री रखना चाहते हैं, या फिर इसे एक्सेस करने वालों से फीस चार्ज करना चाहते हैं।
इनको मिलेगी फेसबुक से मदद
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से म्यूजिशियंस, कामेडियंस, पर्सनल ट्रेनर, स्पीकर्स जैसे लोग कहीं परफॉर्म नहीं कर पा रहे। इसलिए वे फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिए लोगों से कनेक्ट हो रहे हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में फेसबुक क्रिएटर्स और स्मॉल बिजनेस की मदद के लिए उन्हें लाइव वीडियो पर एक्सेस फीस का विकल्प देकर मदद करना चाहती है। यह टूल ऑनलाइन परफॉरमेंस से लेकर क्लासेज और प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस तक के लिए रहेगा।
ये भी देखें: UPSC Prelims Exam 2020: परीक्षा स्थगित, अब इस दिन जारी होगी नई तारीख
चैरिटी के लिए फंड जुटाने वालों के लिए मददगार
फेसबुक का नया टूल उनकी भी मदद करेगा, जो वीडियो स्ट्रीम्स की मदद से किसी चैरिटी के लिए फंड जुटाना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स अपने लाइव स्ट्रीम में डोनेट बटन भी एड कर सकेंगे। डोनेट ऑप्शन से जुटाई गई 100 फीसदी रकम को फेसबुक सीधे नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के अकाउंट में भेज देगा और इसका जरा सा हिस्सा भी नहीं लेगा।
ये भी देखें: सावधान बाइक वाले: कटेगा अब भारी जुर्माना, जाने क्या-क्या रहेगी छूट
डिटेल्स का खुलासा होना अभी बाकी
फेसबुक की ओर से इस नए फीचर पर अभी और स्पष्टता लाया जाना बाकी है। यह फीचर कब से आएगा और इस पर कोई लिमिटेशंस होंगी या नहीं, इन सभी डिटेल्स का खुलासा होना अभी बाकी है।