घर-घर पहुंचेगा इंटरनेट: BSNL ने लाॅन्च किया ये खास पोर्टल, ऐसे करें अप्लाई
अब देश के कोने-कोने यानि हर गांव, हर शहर, घर-मोहल्ले में इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी बीएसएनएल यानि भारत सरकार निगम लिमिटेड ने कर ली है। बीएसएनएल ने एक नया पोर्टल पेश करते हुए कहीं भी इंटरनेश कनेक्शन देने की व्यवस्था की है।
नई दिल्ली : अब देश के कोने-कोने यानि हर गांव, हर शहर, घर-मोहल्ले में इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी बीएसएनएल यानि भारत सरकार निगम लिमिटेड ने कमर कसर ली है। बीएसएनएल ने एक नया पोर्टल पेश करते हुए कहीं भी इंटरनेट कनेक्शन देने की व्यवस्था की है। Bookmyfiber नाम के इस पोर्टल के द्वारा आप भारत में कहीं भी किसी भी जगह पर इंटरनेट का कनेक्शन ले सकते हैं।
यह पढ़ें...स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलायंस डिजिटल सेल, शानदार ऑफर्स का उठाएं फायदा
इस पोर्टल पर ग्राहक की जरूरत के हिसाब से नये प्लान लांच किये गये हैं। ब्राडबैंड प्लान की शुरुआती कीमत 499 रूपये हैं, जिसमें आपके 100 जीबी डाटा मिलेगा। BB-Work@Home BB ब्राडबैंड प्लान में ग्राहक को फ्री में 10mbps की गति से रोज 5GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। 100 mbps प्लान की कीमत करीब 16,999 रुपये हैं, जोकि सबसे महंगे प्लान में है।
यह पढ़ें...बिहार विधानसभा चुनावः अगले साल जनवरी-फरवरी तक टाले जाने की उम्मीद
इसमें ग्राहक को रोज 170 जीबी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा, वहीं डाटा खत्म होने के बाद 10mbps की गति से इंटरनेट प्रयोग कर सकेंगे। आप भी https://bookmyfiber.bsnl.co.in/ पर जाकर मांगी गयी सूचनाओं के आधार पर अपनी जरूरत के मुताबिक इंटरनेट प्लान आसानी से ले सकते हैं। फिर अपनी सुविधानुसार प्लान का चयन करें और लोकेशन पर क्लिक करके सबमिट करें। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी और आपका कनेक्शन लग जाएगा।
बता दें बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए तरह तरह के स्कीम ला रहा है। इधर कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने दो सस्ते प्लान को लॉन्च किया है। इन दोनों प्लान में 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।
यह पढ़ें..कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर: भारत में होगी इतनी सस्ती, सीरम इंस्टीट्यूट का करार
दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।