दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Update: 2018-12-14 10:36 GMT

लखनऊ: स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नई-नई टेक्नोलाॅजी के साथ स्मार्टफोन लाॅन्च करती रहती हैं। इसी कड़ी चीनी स्टार्टअप Royole ने स्मार्टफोन के बाजार में फोल्डबेल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन वॉलेट की तरह दिखता है। FlexPai फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं।

ऐसा दुनिया का पहला फोन

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला कॉमर्शियल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की चीनी मार्केट में 128 जीबी वेरियंट की कीमत 1,588 डॉलर (करीब 1,14,000 रुपये) और 256 जीबी वेरियंट की कीमत 1,759 डॉलर (करीब 1,26,200 रुपये) है। फोन की डिलिवरी दिसंबर में ही शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें.....2018 में चुने गए 678 विधायकों में महिलाएं सिर्फ 62

अनफोल्ड रहने पर FlexPai में 7.8 इंच स्क्रीन (1920 x 1440 पिक्सल) होती है जिसे दोनों किनारों से मोड़ा जा सकता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है और स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में तीन डिस्प्ले दी गई हैं। इस तीसरी डिस्प्ले पर इनकमिंग कॉल, मेसेज और ईमेल आने पर चेक किए जा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि फोन के फोल्ड होने पर दूसरी तरफ से कॉल का जवाब और फोटो लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें.....घाघरा और हाई हील्स पहनकर रणवीर सिंह ने लगाए जबरदस्त ठुमके

स्मार्टफोन को 6 जीबी व 8 जीबी रैम विकल्प के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड को 256 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी के मुताबिक स्क्रीन को 2 लाख से भी ज्यादा बार मोड़ा जा सकता है। फोन का 134 x190.35 x7.6 मिलीमीटर और वज़न 320 ग्राम है। इसमें ऑटोफोकस, फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फोन में वॉटर ओएस दिया गया है।

यह भी पढ़ें.....विकास का मोल: सतत विकास में मुख्य भूमिका पर्यावरण के पालन की ही होगी

इस फोल्डोबल स्मार्टफोन में लेटेस्ट 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3800mAh लीथियम-पॉलमिर बैटरी है।

Tags:    

Similar News