फोन है या रबड़: खींचोगे तो बड़ा होगा फोन, कमाल की चीज है ये भाई

इस प्रोटोटाइप के बैक पैनल पर डिवाइडर है जहां से स्क्रीन अंदर और बाहर जाती है। फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा देखा जा सकता है जो पंचहोल में है। इसे आप स्लाइडिंग टेबल की तरह समझ सकते हैं।;

Update:2020-02-19 17:33 IST

लखनऊ: मोबाइल के शौकीन जो लोग हैं उनके लिए इन कम्पनीयों जैसे Galaxy Fold, Huawei Mate X, Moto Razr और अब Galaxy Z Flip ने फोल्डेबल स्मार्टफोन का ट्रेंड शुरू कर दिया है। लेकिन चीनी कंपनी TCL एक ऐसा स्मार्टफोन बना रही है जिसकी स्क्रीन एक्स्पैंड होगी यानि कि फोन की स्क्रीन खींचने पर बड़ी हो जायेगी।

फोल्डेबल फोन का जमाना है भाई

गौरतलब है कि TCL ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान फोल्डेबल स्क्रीन को शोकेस किया था। CNET की एक रिपोर्ट के मुताबिक TCL जिस स्मार्टफोन पर काम कर रही है उसकी स्क्रीन Flexible होगी।

 

ये भी देखें: सड़क पर मुस्लिम ही मुस्लिम! चेन्नई बन रहा शाहीन बाग, दिखा कुछ ऐसा नजारा

TCL स्लाइड आउट डिजाइन के साथ एक स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप बना रही है। इससे फायदा ये होगा कि फोन को मोड़ने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि स्क्रीन को ही साइड से पुश करके छोटा किया जा सकेगा।

CNET ने एक TCL के Flexible स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को शेयर किया है जो मुड़ता नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये देखने में स्टैंडर्ड स्मार्टफोन की तरह ही लगता है। लेकिन स्क्रीन पुल करने के बाद ये टैबलेट के साइज को हो जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार TCL इस स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस करने वाली थी, लेकिन अब MWC 2020 कैंसिल हो चुका है। TCL के इस प्रोटोटाइप में स्लाइड आउट डिस्प्ले है और कर्व्ड ऐज दिए गए हैं।

बैक पैनल पर डिवाइडर है जहां से स्क्रीन अंदर और बाहर हो सकती है

इस प्रोटोटाइप के बैक पैनल पर डिवाइडर है जहां से स्क्रीन अंदर और बाहर जाती है। फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा देखा जा सकता है जो पंचहोल में है। इसे आप स्लाइडिंग टेबल की तरह समझ सकते हैं।

ये भी देखें: मस्जिद उड़ाने का खतरनाक प्लान! यहां मुस्लिमों के दो धड़ आमने-सामने

स्लाइड आउट डिस्प्ले काम कैसे करेगी फिलहाल इसकी जनाकारी नहीं है, लेकिन इसे देख कर ऐसा लगता है कि ये फोल्डेबल स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है।

क्योंकि इसमें फोन को बार बार मोड़ने की झंझट नहीं होगी। हालांकि इसकी अपनी दिक्कतें हो सकती हैं जो आने वाले समय में साफ होंगी। TCL ने फिलहाल इस स्मार्टफोन प्रोटोटाइप को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे।

दोस्तोंं देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News