वाट्सएप स्टीकर बनाकर भेजें होली के बधाई संदेश, ये है प्रोसेस

जिन यूजर के फोन में स्टीकर का अपडेट आ गया है, वे वाट्सएप चैटिंग में जाएं। उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में बाईं ओर दिए गए इमोजी के आइकन पर क्लिक करें। अब स्क्रीन में नीचे की तरफ तीन विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक इमोजी, दूसरा जीआइएफ और तीसरा स्टीकर का विकल्प है।

Update: 2019-03-20 06:50 GMT

लखनऊ: एक-दूसरे को नए साल की शुभकामना देने का दौर शुरू हो गया है। 31 दिसंबर को मैसज भेजने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो जाएगा, खासकर वाट्सएप पर। इंस्टैंट मैसेजिंग एप पर चैटिंग के दौरान इमोजी भेजने का चलन बहुत पुराना हो गया। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए वाट्सएप नए स्टीकर लेकर आया है। अगर आप खुद का स्टीकर तैयार करना चाहते हैं तो भी संभव है। ये आम स्टीकर की तरह ही आपके स्टीकर बार में दिखाई देंगे।

ये भी पढ़े...क्या आपको भी है फेसबुक और वाट्सएप की बुरी लत? हो जाए सावधान, सेहत पर पड़ सकता है भारी

गूगल प्लेस्टोर में जाना होगा

जिन यूजर के फोन में स्टीकर का अपडेट आ गया है, वे वाट्सएप चैटिंग में जाएं। उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में बाईं ओर दिए गए इमोजी के आइकन पर क्लिक करें। अब स्क्रीन में नीचे की तरफ तीन विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक इमोजी, दूसरा जीआइएफ और तीसरा स्टीकर का विकल्प है।

त्योहार में ही खाद्य विभाग लेता है सैंपल

तीसरे विकल्प स्टीकर पर क्लिक कर दें, उसके बाद दाईं तरफ एक छोटा सा + आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अब स्टीकर आ जाएंगे। यहां सबसे नीचे जाएं और 'गेट मोर' नामक विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर खुल जाएगा। उसके बाद स्टीकर स्टूडियो ऑफ वाट्सएप पर क्लिक कर दें।

ये भी पढ़े...क्या आपको भी है फेसबुक और वाट्सएप की बुरी लत? हो जाए सावधान, सेहत पर पड़ सकता है भारी

एप का आइकन होगा अलग

स्टीकर स्टूडियो ऑफ वाट्सएप का आइकन फोन स्क्रीन पर अलग दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की तरफ दाईं ओर प्लस का आइकन होगा, उस पर क्लिक कर दें। फिर आपसे एक्सेस मांगेगा, उसके बाद नई फोटो लेकर या गैलरी में से किसी एक फोटो का चुनाव कर लें।

उसके बाद उसे मनमुताबिक क्रॉप कर लें। ध्यान रहे कि क्रॉप स्टीकर के लिहाज से होना चाहिए। इसके लिए आप गूगल प्लेस्टोर पर एप में दी गई वीडियो भी देख सकते हैं। क्रॉप करने के बाद उसे सेव कर लें और दोस्तों, अपने परिवारजनों को नए साल का संदेश भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें...सावधान! WhatsApp पर आएं ये 5 मैसेज, तो भूलकर भी न करें क्लिक

Tags:    

Similar News