Whatsapp का सीक्रेट! यहां छिपे होते हैं दूसरों के स्टेटस, ऐसे करें डाउनलोड

वाट्सएप पहले केवल डीपी लगाने और चैट करने की सुविधा थी। फिर इसमें स्टेटस अपडेट करने का ऑप्शन आया। तमाम फॉरवर्डेड मैसेज की गति धीमी करने के लिए नियम आए।

Update:2020-08-10 00:15 IST
Whatsapp secret

नई दिल्ली: वाट्सएप पहले केवल डीपी लगाने और चैट करने की सुविधा थी। फिर इसमें स्टेटस अपडेट करने का ऑप्शन आया। तमाम फॉरवर्डेड मैसेज की गति धीमी करने के लिए नियम आए। इसमें ऐसे ही जुड़े तमाम फीचर में खास हम स्टेटस के बारे में खास जानकारी देने वाले हैं। क्या आपको पता है कि वाट्सएप स्टेटस केवल 24 घंटे तक ही रहता है। इससे पहले या तो आप डिलीट कर दें या फिर 24 घंटे पूरे हो जाएं तो वह स्टेटस खुद ही डिलीट हो जाता है। इसी पर पेश है यह खास जानकारी...

ये भी पढ़ें: मोदी की सौगात: ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर बड़ा कदम, करेंगे इस योजना का उद्घाटन

अब परेशान होने की जरूरत नहीं

आपका दोस्त अगर कोई स्टेटस लगाता है और वह आपको पसंद आ जाता है। उसे आप भी अपने वाट्सएप पर स्टेटस लगाना चाहते हैं तो उसे दोस्त से मांगते होंगे। या फिर फोटो लगी है तो स्क्रीनशॉट लेते होंगे। लेकिन वीडियो के लिए आपको दोस्त से मांगना पड़ता ही होगा। अब आपको इस मुद्दे को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ थोड़ा सा काम करना होगा और आप अपने दोस्त का स्टेटस उससे बिना मंगाए आसानी पा सकेंगे। तो आइए फटाफट नीचे बताई गई विधि को फॉलो करिए...

ये भी पढ़ें: रिया का गड़बड़झाला: लगातार सात फ्लॉप फिल्मों के बावजूद करोड़ों की मालकिन

डाउनलोड करने का तरीका

फोन के फाइल मैनेजर में जाइए। वहां आपको इंटरनल स्टोरेज में जाना होगा। इंटरनल स्टोरेज में वाट्सएप नाम का फोल्डर बना रहता है। वाट्सएप में जो भी फोटो, वीडियो आप भेजते हैं, वह उसी फोल्डर में सेव होता जाता है। अब आप वाट्सएप फोल्डर खोलिए और वहां पर मीडिया नाम का फोल्डर तलाशिए। मीडिया में भेजी गई और प्राप्त मीडिया के फोल्डर होंगे और होगा आपका स्टेटस का फोल्डर। बस इसी फोल्डर को खोलिए और आपने जितने लोगों के स्टेटस देख लिए होंगे, उनके स्टेटस वाला मीडिया कॉन्टेंट यहीं मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: अखिलेश का दावा: बाइस में दौड़ेगी बायसाइकिल’, BJP-कांग्रेस पर लगाया ये आरोप

Tags:    

Similar News