Facebook ने दिमाग से मशीन को नियंत्रित करने वाला स्टार्टअप खरीदा, जानें इसके बारें में
आम तौर पर अभी हम कंप्यूटर या मोबाइल फोन इत्यादि का इस्तेमाल या तो टचस्क्रीन से या कीबोर्ड से करते हैं। थोड़ा बहुत इस्तेमाल बोल कर निर्देश देने से भी करवा सकते हैं।
नई दिल्ली: आम तौर पर अभी हम कंप्यूटर या मोबाइल फोन इत्यादि का इस्तेमाल या तो टचस्क्रीन से या कीबोर्ड से करते हैं।
थोड़ा बहुत इस्तेमाल बोल कर निर्देश देने से भी करवा सकते हैं।
लेकिन सोचिए कैसा हो कि आप सिर्फ अपने दिमाग में कुछ सोचें या शरीर से हरकत करें (जेस्चर्स) और आपका कंप्यूटर या मोबाइल उस काम को पूरा कर दे।
जल्द ही यह एक हकीकत भी बन सकता है। फेसबुक ने इस प्रौद्योगिकी पर काम करने वाले एक स्टार्टअप को खरीदने का सौदा किया है।
अब सीटीआरएल-लैब्स फेसबुक की रियल्टी लैब्स का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें...फेसबुक, व्हाटसएप और इंस्टाग्राम में आई तकनीकी खामी दूर हुई
फेसबुक का ये है मकसद
फेसबुक के उपाध्यक्ष (वर्चुअल रियल्टी) एंड्रयू बोसवर्थ ने बताया कि सीटीआरएल-लैब्स दिमाग से मशीनों को नियंत्रित करने की प्रौद्योगिकी पर काम कर रही है।
फेसबुक का मकसद इस प्रौद्योगिकी को संपूर्णता प्रदान करना और इसे उपभोक्ता उत्पादों में लेकर आना है।
उन्होंने कहा, ''हम जानते हैं कि दुनिया में प्रौद्योगिकी और उपकरणों के साथ संवाद करने के कई और प्राकृतिक एवं सहज तरीके हैं।
हम उन्हें विकसित करना चाहते हैं।
इस काम को पूरा करने का दृष्टिकोण एक ऐसी कलाई की घड़ी है जो लोगों को उनके प्राकृतिक एवं सहज हाव-भाव के आधार पर उपकरणों का नियंत्रण प्रदान कर सके।''
ये भी पढ़ें...फेसबुक ने पेश की वैश्विक आभासी मुद्रा,ये है इसका नाम
ऐसे काम करेगी ये घडी
फेसबुक एक खास तकनीक से लेस वॉच का निर्माण करने जा रहा है, जिसको कलाई पर पहनने के बाद हाव-भाव से मशीनों को नियंत्रित किया जा सकेगा।
यह घड़ी यूजर्स के दिमाग से हाथ की मांसपेशियों को भेजे जाने वाले संदेशों को इलेक्ट्रिक तरंगों में बदल देगी, जिससे यूजर्स किसी भी डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे।
यूजर की हर एक हरकत पर रहेगी नजर
इसके अलावा इस टेक्नोलॉजी से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स को भी पेश किया जाएगा।
बता दें कि फेसबुक की यह घड़ी यूजर की हर एक हरकत पर नजर बनाए रखेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी फोन, कंप्यूटर और लैपटॉप को बिना हाथ लगाए ही इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें...फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाला नाईजीरियन गिरफ्तार