मोबाइल पर बंपर छूट, जल्द खरीदे मची है फिल्प्कार्ट पर लूट
ऑनलाइन शौपिंग साइट्स आपके लिए लायी है गजब के ऑफर। जी हां साल 2019 ख़तम होने वाला है। ऐसे में ऑनलाइन साइट्स ने कुछ अच्छे ऑफर्स निकाले हैं।;
नई दिल्लीः ऑनलाइन शौपिंग साइट्स आपके लिए लायी है गजब के ऑफर। जी हां साल 2019 ख़तम होने वाला है। ऐसे में ऑनलाइन साइट्स ने कुछ अच्छे ऑफर्स निकाले हैं। ऑनलाइन शौपिंग साईट फ्लिपकार्ट ने ईयर एंड सेल की आज से शुरुआत कर दी है। सेल में Google, Oppo, Realme, Xiaomi, Motorola और भी बहुत सी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है।
ये भी देखें:थर-थर कांप उठेंगे दंगाई, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर मिलती है ऐसी सजा
अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से खरीददारी करते हैं तो आपको अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट मिलेगी। मोटोरोला के फोन पर इस सेल में खास छूट मिल रही है। Flipkart Sale Best Offers के अंदर कई मिड और बजट स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। तो आइए आपको बताते हैं इस सेल में मिलने वाले बड़े ऑफर्स के बारे में-
Motorola One Action-
वन ऐक्शन को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब ईयर एंड सेल में 9,999 में मिल रहा है। वन ऐक्शन में 16 मेगापिक्सेल का ऐक्शन कैमरा है जो कि Go Pro-like वीडियो को शूट कर सकता है।
Motorola One Vision-
सेल में इस फोन को आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी साल लॉन्च हुए इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये थी। फोन में 2109 यूनीक डिस्प्ले मिलता है। साथ ही 48 मेगापिक्सेल रियर कैमरा के साथ इंप्रेसिव नाइट मोड भी मिलेगा।
ये भी देखें:सठियॉव चीनी मिल के प्रभारी प्रधान प्रबन्धक, बी.के. अबरोल भ्रष्टाचार में निलम्बित
Moto E6s-
ये फोन फ्लिपकार्ट सेल में आप 6,999 रुपये में मिलेगा। इस मोबाइल में रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सेल और दूसरा 2 मेगापिक्सेल डेफ्थ कैमरा होगा। इसका पॉलिश किया हुआ ग्रेफाइट वैरिएंट 5,999 रुपये में मिलेगा। Lenovo K10 Note ये फोन कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया गया था और अब 4GB रैम वाला वैरिएंट 8,999 रुपये में मिल रहा है और 6जीबी रैम वाला वैरिएंट आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। K10 नोट में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम कैमरा है।
Samsung Galaxy S9/S9+
Samsung सीरीज के बेस मॉडल Samsung Galaxy S9 को Rs 27,999 पर मिल रहा है। Samsung Galaxy S9+ को Rs 29,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Google Pixel 3a XL-
इस फोन को 30,999 रुपये में और Pixel 3 को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये दोनों फोन एंड्रॉयड 10 और 12 पर काम करते हैं।
OPPO F11 Pro-
ये मोबाइल अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक रहा है। फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये जबकि बेस मॉडल OPPO F11 को Rs 12,990 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
ये भी देखें:BCCI के दादा का बड़ा बयान- हर क्रिकेटर को इस टेस्ट से गुजरना होगा
Redmi NOte 7 Pro-
यह फोन 48 मेगापिक्सेल कैमरे वाला काफी पॉपुलर है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमरी वाले रेडमी नोट 7 प्रो पर 6 हज़ार तक की छूट मिल रही है। इसका रियल प्राइस 15,999 रुपये है जबकि सेल में यह आपको 9,999 रुपये में मिलेगा।