Google ने दिया यूजर्स को तगड़ा झटका, अब इन सर्विस पर लगेगा पैसा
गूगल पर हम सभी आंख बंद कर के भरोसा करते हैं। 2020 खत्म होने को है। वही 2021 के शुरू होते ही गूगल एक बड़ा झटका देने को तैयार है। अगर आप भी गूगल में फोटोज सेव करते है तो ये खबर आप के लिए बेहद ज़रूरी है।
गूगल पर हम सभी आंख बंद कर के भरोसा करते हैं। 2020 खत्म होने को है। वही 2021 के शुरू होते ही गूगल एक बड़ा झटका देने को तैयार है। अगर आप भी गूगल में फोटोज सेव करते है तो ये खबर आप के लिए बेहद ज़रूरी है।
गूगल फोटोज लेगा चार्ज
कई सालों से Google Photos ऐसे लोगों की तस्वीरें सेव कर रहा था जिनके फ़ोन में स्टोरेज की कमी रही है। लेकिन जून 2021 से स्थितियां बदलने जा रही है। यूज़र्स को भेजे एक ऑफिशियल मेल में कहा गया है कि उसके फोटो ऐप में अपलोड किए जाने वाले किसी भी फोटो को अब 15GB की उस स्टोरेज सीमा में शामिल किया जाएगा। जिसको कोई भी यूजर गूगल अकाउंट खोलने पर हासिल करता है।
GMail और गूगल ड्राइव में पहले से ही लागू
इसी तरह यह पॉलिसी गूगल की दूसरी सर्विसेज जैसे GMail और गूगल ड्राइव में पहले से ही लागू हैं। हालांकि सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ अच्छी खबर है। गूगल का कहना है की ‘गूगल फोटोज’ में फोटो शेयर करने की अनलिमिटेड सुविधा एक जून 2020 के पहले सेव किए गए फोटोज पर लागू रहेगी। 1 जून 2021 के बाद से 15GB फ्री स्पेस की सुविधा लागू होगी। अगर 15 GB से ज्यादा स्टोरेज हुआ तो अब सब्सक्राइबर्स को पैसे देने होंगे।
ये भी पढ़ें…आज से दो दिन तक इन राज्यों में होगी बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी
केवल जरूरी फोटो ही सेव करें
हर हफ्ते गूगल फोटो पर करीब 28 अरब नए फोटो अपलोड किए जाते हैं। गूगल का मानना है कि नई पॉलिसी आने के बाद 3 साल के भीतर लगभग 80 फीसदी फोटो यूजर 15 GB की निर्धारित सीमा को पार नहीं करेंगे। लेकिन अब 1जून 2021 से यूजर को इस बात का बेहद ध्यान रखना होगा कि वो 15 GB से ज्यादा उसे ना करें और केवल जरूरी फोटो ही सेव करें। साथ ही गूगे ने ये भी कहा कि किसी सब्सक्राइबर्स का स्टोरेज 15GB के कैप के करीब पहुंचेगा उसको ईमेल या ऐप नोटिफिकेशन आ जाएगी।
अगर किसी यूजर जो निर्धारित स्टोरेज से ज्यदा की ज़रूरत हुई तो उसे गूगल को मासिक आधार पर सब्सक्रिप्शन के लिए 130 रुपये प्रति महीना या 1300 रुपये सालाना चुकाना होगा और इसके बदले सब्सक्राइबर्स को 100 GB की स्टोरेज सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें…सावधानः ब्रहाण्ड लगातार हो रहा है गरम, अब क्या होगा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।