बम्पर ऑफर: Hyundai इन गाड़ियों पर दे रहा 2 लाख तक की बम्पर छूट
इस फेस्टिव सीजन हुंडई (Hyundai) स्मार्ट डील्स ऑन व्हील्स लेकर आया है। इस ऑफर के तहत हुंडई अपनी गाड़ियों पर 2 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रहा है।;
अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही मौका है। इस फेस्टिव सीजन कंपनियां गाड़ियों पर बम्पर डिस्काउंट दे रही है। इस फेस्टिव सीजन हुंडई (Hyundai) स्मार्ट डील्स ऑन व्हील्स लेकर आया है। इस ऑफर के तहत हुंडई अपनी गाड़ियों पर 2 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रहा है। ये ऑफर सीमित समय तक है। हुंडई Grand i10, Elite i20, Santro, Creta, Xcent के साथ-साथ लगभग सभी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि हुंडई (Hyundai) किन गाड़ियों पर कितनी छूट दे रहा है।
Grand i10-
Hyundai Grand i10 के पेट्रोल, डीजल और ऑटोमैटिक मॉडल खरीदने पर आपको 95 हजार रुपए तक की छूट देगा।
Santro-
अगर आप Santro का पेट्रोल या ऑटोमैटिक मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस पर 65 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: लो भाई अब आ गया ऐसा हेलमेट, पहनाते ही आदमी खोल देगा मन में छिपे सभी राज
Elite i20-
प्रीमियम हैचबैक Elite i20 के पेट्रोल, डीजल या फिर ऑटोमैटिक मॉडल खरीदने पर Hyundai 65 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है।
Creta-
Hyundai कॉम्पैक्ट SUV Creta के सभी मॉडलों पर 80 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है।
Verna-
Verna के पेट्रोल और डीजल मॉडल के खरीद पर आपको 60 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: FB पर नहीं दिखेगी लाइक, आप भी जान लें इस बदलाव को
Grand i10 Nios/Venue-
इन गाड़ियों की बम्पर डिमांड होने के बावजूद कंपनी Grand i10 Nios/Venue पर एश्योर्ड अर्ली डिलेवरी यानि कि जल्द से जल्द डिलवरी दे रही है।
Xcent-
Xcent के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर कंपनी 95 हजार रुपए तक की भारी छूट दे रही है।
Elantra/Tucson-
इस प्रीमियम सिडान और SUV पर कंपनी 2 लाख रुपये का बम्पर डिस्काउंट दे रहा है।
इन ऑफर्स के साथ ही Hyundai ग्राहकों को इन गाड़ियों पर 4 साल तक की एक्सटेंडेड वॉरंटी और रोड साइड असिस्टेंस (RSA) भी दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss का ये सीजन है सबसे अलग, यहां जाने क्यों है खास