खुशखबरी : भारत में आज होगा Infinix Zero 8i लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

इनफिनिक्स ज़ीरो 8i में 6.85 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।इसपर एक डुअल पंच-होल डिजाइन मौजूद है। फोन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ का है।

Update:2020-12-03 09:17 IST
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि लेड फ्लैश के साथ आएगा। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

नई दिल्ली स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी इनफिनिक्स आज भारत में अपनी हॉट सीरीज का विस्तार करते इनफिनिक्स ज़ीरो 8i लॉन्च कर रही है। इनफिनिक्स (Infinix) आज (3 दिसंबर) भारत में अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स ज़ीरो 8i (infinix zero 8i) लॉन्च करने के लिए तैयार है।

सूपर फास्ट मल्टी टास्किंग

कंपनी का ये फोन 8GB+128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जो कि सूपर फास्ट मल्टी टास्किंग के लिए काम आएगा। फोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर टीज़र जारी हुआ है, जिसमें फोन को लेकर कुछ जानकारियां भी सामने आई है। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इनफिनिक्स ज़ीरो 8i में मीडिया टेक हेलियो चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन की कुछ फोटो भी शेयर की गई है।

यह पढ़ें...Live: घिर गई दिल्ली, किसानों ने बॉर्डर किए जाम, आज होगा सरकार से सामना

डायमंड शेप्ड में रियर कैमरा

फोन के बैक पैनल में डायमंड शेप्ड में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि लेड फ्लैश के साथ आएगा। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।



कीमत और खासियत

खास बात है कि इनफिनिक्स का ये फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एक AI सेंसर दिया गया है। कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी फ्लैश भी है। इनफिनिक्स के इस नए फोन में डुअल सेल्फी कैमरा मौजदू है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस के साथ आता है। 4500mAh बैटरी फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है।

यह पढ़ें...यूपी के लिए खुशखबरी: आज लग रहा MSME लोन मेला, सरकार देगी इतने करोड़ ऋण

यह स्मार्टफोन यूनिक ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ आएगा जो दिखने में काफी खूबसूरत है। फोन पाकिस्तान में लॉन्च हो चुका है। पाकिस्तान में Zero 8i की कीमत 34,999 PKR (करीब 15,620 रुपये) में है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फोन को इसी कीमत में लॉन्च किया जाएग। इनफिनिक्स ज़ीरो 8i में 6.85 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।इसपर एक डुअल पंच-होल डिजाइन मौजूद है। फोन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ का है।

Tags:    

Similar News