रात से बंद व्हाट्सऐप: अब इन फोन में नहीं करेगा काम, तुरंत चेक करें अपना हैंडसेट
ऐपल के आईफोन 4, आईफोन 4 s, आईफोन 5, आईफोन 5 s, आईफोन 6,आईफोन 6 s को ऑपरेटिंग सिस्टम ioS 9 अपडेट करना होगा। आईफोन 6 s, 6 प्लस और आईफोन SE पहली जनरेशन के आईफोन हैं। जिन्हें ios 14 से अपडेट किया जा सकता है।
नई दिल्ली : नए साल यानि 1 जनवरी को आपका व्हाट्सऐप काम करना बंद कर सकता है। जानकारी के मुताबिक ioS 9 और Android 4.0. 3 operating systemsसे नीचे स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। अगर आपके पास इस वर्जन का स्मार्टफोन है तो आपको अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की जरूरत है। आपको बता दें कि अपग्रेड करने के बाद ही व्हाट्सऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम ioS 9 से अपडेट करना
आपको बता दें कि ऐपल के आईफोन 4, आईफोन 4 s, आईफोन 5, आईफोन 5 s, आईफोन 6,आईफोन 6 s को ऑपरेटिंग सिस्टम ioS 9 अपडेट करना होगा। आईफोन 6 s, 6 प्लस और आईफोन SE पहली जनरेशन के आईफोन हैं। जिन्हें ios 14 से अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा इस लिस्ट में एंड्रॉइड 4.0. 3 वाले फोन भी शामिल है।
एंड्रॉइड यूजर्स कैसे कर सकते हैं अपडेट
एंड्रॉइड के 4.0. 3 स्मार्टफोन में एचटीसी डिजायर, सैमसंग गैलेक्सी s 2 जैसे कई स्मार्टफोन में आप व्हाट्सऐप नहीं चला पाएंगे। अगर आप एंड्रॉइड यूजर्स है तो आपको सेटिंग पर जाना होगा। यहां about फोन में जाकर यूजर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान सकेंगे। अगर आपके पास फोन को अपडेट करने ऑप्शन है तुरंत कर लें। अगर किसी यूजर्स के पास फोन अपडेट करने का ऑप्शन नहीं है तो उसे व्हाट्सऐप चलाने के लिए नए फोन का इस्तेमाल करना होगा।
ये भी पढ़ें: jio दे रहा हैं जबरदस्त ऑफर ,150 रुपये से भी कम के रिचार्ज में कई फायदे
पता लगा सकते हैं कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है
आपको बता दें कि अगर आप आईफोन यूजर्स है तो आपको ससे पहले settings पर जाकर क्लिक करें। फिर genral पर क्लिक करें। information पर जाकर आपको अपने आईफोन के सॉफ्टवेयर डिटेल मिल जाएगी। फिर आप वहां से अपने आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को देख सकते हैं। फिर आप अपने आईफोन को अपडेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 2020 के धांसू मोबाइल: यूजर्स की रही ये पहली पसंद, ऐसे गजब के फीचर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।