सस्ती मिल रही iPhone 11 सीरीज, जानिए कितने दाम में आया फोन
128GB वाले मॉडल की बात करें तो भारत में इसका दाम 69,900 रुपये है, जबकि यही वैरिएंट अमेरिका में 749 डॉलर यानि तकरीबन 53,000 रुपये का है। भारत में 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये है।;
नई दिल्ली: इसी हफ्ते ऐपल ने iPhone 11 की नई सीरीज लांच की है। पिछले साल iPhone XR और iPhone XS लांच किए थे। iPhone 11 सीरीज के दाम लगभग इन्ही सीरीज के बराबर हैं। भारत में iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है। यह कीमत 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की है, जबकि अमेरिका और दुबई में ये फोन और भी सस्ता है।
सस्ता है iPhone 11 Pro
iPhone 11 Pro के 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की भारत में कीमत 99,900 रुपये है। अमेरिका में इस वेरियंट की कीमत 999 डॉलर (70,900 रुपये) है। यानी, अमेरिका में यह वेरियंट करीब 29,000 रुपये सस्ता मिलेगा। वहीं, दुबई में iPhone 11 Pro के 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 4,219 AED (करीब 81,500 रुपये) में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने एक्सपोर्ट और हाउसिंग सेक्टर को दी बड़ी सौगात
भारत में iPhone 11 Pro के 256GB और 512GB वाले वेरियंट की कीमत क्रमशः 1,13,900 रुपये और 1,31,900 रुपये है। वहीं, अमेरिका में इन वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 1,149 डॉलर (81,600 रुपये) और 1,349 डॉलर (करीब 95,800 रुपये) है।
अमेरिका और दुबई में कम है कीमत
ऐसे में अगर आपको ये फोन कम कीमत में खरीदना है और आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार दुबई या अमेरिका में रहता हो तो आप उनसे ये फोन मंगवा सकते हैं। दरअसल, अमेरिका में यही फोन तकरीबन 699 डॉलर यानि 49,600 रुपये के आसपास की कीमत में मिल रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि आप 50 हजार रुपये में आईफोन खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सैनिकों का नहीं इमरान! शव में भी भेदभाव, देख ले पाकिस्तान की जनता
सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि आईफोन दुबई में भी सस्ती कीमत में मिल जाएगा। दुबई में iPhone 11 की शुरुआती कीमत 2,949 AED (करीब 57,000 रुपये) है। बता दें, भारत में 27 सितंबर से आईफोन 11 की बिक्री शुरू हो जाएगी। भारत के मुक़ाबले अमेरिका और दुबई में इसके दाम कम है। अमेरिका में 64GB वेरियंट 49,600 रुपये तो दुबई में इसकी कीमत 57,000 रुपये के करीब है, जबकि भारत में यही मॉडल 64,900 रुपये का है।
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह को लगा बड़ा झटका, योगी सरकार ने खाली कराया लोहिया ट्रस्ट
128GB वाले मॉडल की बात करें तो भारत में इसका दाम 69,900 रुपये है, जबकि यही वैरिएंट अमेरिका में 749 डॉलर यानि तकरीबन 53,000 रुपये का है। भारत में 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, अमेरिका में 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 849 डॉलर यानि करीब 60,000 रुपये है।