लॉन्च हुई 'MG Hector' जानें कौन सा वेरिएंट है आपके लिए बेहतर
MG Hector को 143hp, 1.5-लीटर पेट्रोल और 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। साथ ही यहां पेट्रोल वेरिएंट में 48V माइल्ड-हाइब्रिड का भी ऑप्शन दिया गया है। ये पेट्रोल ओनली वेरिएंट से 12 प्रतिशत तक ज्यादा फ्यूल एफिशियंट है। ;
नई दिल्ली: फोर व्हीलर के शौकीन रखने वालों के लिए है खुशखबरी! MG मोटर इंडिया ने एक नई कार भारत में अपनी पहली MG Hector को लॉन्च कर दिया है। ये एक कनेक्टेड SUV है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। ये कीमत बेस Style वेरिएंट की है। वहीं टॉप डीजल वेरिएंट Sharp के लिए कीमत 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है।
MG Hector को 143hp, 1.5-लीटर पेट्रोल और 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन
MG Hector को 143hp, 1.5-लीटर पेट्रोल और 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। साथ ही यहां पेट्रोल वेरिएंट में 48V माइल्ड-हाइब्रिड का भी ऑप्शन दिया गया है। ये पेट्रोल ओनली वेरिएंट से 12 प्रतिशत तक ज्यादा फ्यूल एफिशियंट है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वहीं डीजल इंजन में केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
ये भी देखें : सरफराज चल पड़े हैं इमरान के रास्ते, क्या बनेंगे पाक के अगले पीएम?
इंतजार खत्म! MG Hector SUV हुई भारत में लॉन्च, TATA Harrier से सस्ती
MG Hector SUV को चार ट्रिम लेवल- Style, Super, Smart और Sharp में उतारा गया है।
यहां जानें इस सारे वेरिएंट्स के फीचर्स:-
MG Hector Style (12.18-13.18 लाख रुपये), 1.5 पेट्रोल-MT और 2.0 डीजल-MT
- इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
- EBD के साथ ABS
- ESP
- रिवर्स पार्किंग सेंसर
- इंटीग्रेटेड LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVMs
- रूफ रेल्स
- डुअल फ्रंट एयरबैग
- फैब्रिक अपहोल्सट्री
- संगीत प्रेमियों के लिए फोर स्पीकर्स दिए गए हैं
- स्टोरेज स्पेस के साथ ड्राइवर आर्मरेस्ट
- कूल्ड ग्लोव बॉक्स
- रियर AC वेंट्स
- रिक्लाइनिंग रियर सीट
- 60:40-स्प्लिट फोल्डिंग सेकेंड रो (Row)
- Isofix माउंटिंग पॉइंट्स ऑन सेकेंड रो
- कप होल्डर्स के साथ रियर-सीट सेंटर आर्मरेस्ट
- फोने को चार्ज करने के लिए टू फास्ट-चार्जिंग USB पोर्ट्स
ये भी देखें : सिद्धार्थनाथ सिंह का मायावती पर हमला, बताया- भ्रष्टाचार की जननी
MG Hector Super (12.98-14.18 लाख रुपये), 1.5 पेट्रोल-MT, 1.5 पेट्रोल- हाइब्रिड-MT और 2.0 डीजल-MT
- LED टेल लाइट्स्
- LED रियर फॉग लैम्प्स
- 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
- एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट
- दो ट्वीटर्स के साथ चार स्पीकर्स
- क्रूज कंट्रोल
- क्रोम इंटीरियर डोर हैंडल्स
- रियर पार्किंग कैमरा
MG Hector Smart (14.68-15.48 लाख रुपये), 1.5 पेट्रोल-AT, 1.5 पेट्रोल-हाइब्रिड-MT और 2.0 डीजल-MT
- 4 एयरबैग्स (डुअल फ्रंट + टू साइड एयरबैग्स)
- पावर-एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ORVMs
- एक्सटीरियर क्लैडिंग पर क्रोम एक्सेंट
- 17-इंच मशीन्ड अलॉय व्हील्स
- सिम कार्ड के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी
- ऑनलाइन नेविगेशन
- 8 स्पीकर्स (4 स्पीकर्स और दो ट्वीटर्स)
- सबवूफर
- TPMS
- रिमोट कार ऑपरेशन
- 7.0-इंच MID
- की-लेस एंट्री
- पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
- PU-लेदर अपहोल्सट्री
- 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- इलेक्ट्रिक हैंडब्रेक (केवल ऑटोमैटिक)
ये भी देखें : चली तबादला एक्सप्रेस, दर्जनों IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
MG Hector Sharp (15.88-16.88 लाख रुपये), 1.5 पेट्रोल-AT, 1.5 पेट्रोल-हाइब्रिड-MT और 2.0 डीजल-MT
- हीटेड ORVMs
- रेन सेंसिंग वाइपर्स
- ऑटोमैटिक हेडलाइट्स
- पैनोरैमिक सनरूफ
- 6-एयरबैग्स (डुअल फ्रंट + टू साइड + टू कर्टेन एयरबैग्स)
- 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
- सनग्लास होल्डर
- 8 कलर्स के साथ मूड लाइटिंग