Micromax के इस स्मार्टफोन में होगा 6GB रैम, फीचर्स जानकर हो जाएंगे दंग
Micromax फ़ोन इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोमवार को Micromax के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने यूट्यूब पर एक वर्चुअल सेशन का आयोजन किया।
Micromax फ़ोन इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोमवार को Micromax के को -फाउंडर राहुल शर्मा ने यूट्यूब पर एक वर्चुअल सेशन का आयोजन किया। इस दौरान राहुल ने बताया कि कंपनी एक नए स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है जो 6GB रैम के साथ आएगा।
स्मार्टफोन को लाने से जुड़ी जानकारी
राहुल ने In सीरीज के तहत हाई रिफ्रेश रेट और लिक्विड कूलिंग वाले अगले स्मार्टफोन को लाने से जुड़ी जानकारी भी दी। इसके अलावा, कंपनी के प्रॉडक्ट हेड सुनील जून ने बताया कि जल्द ही इन-सीरीज के फोन्स देश में ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
वही इस वर्चुअल सेशन में एक यूजर का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि आप जल्द 6 GB रैम वाले नए फ़ोन की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन ये Micromax नोट 1 कोई नया वेरियंट नहीं होगा।
फीचर्स होने का हिंट
इस 6GB रैम वाले फ़ोन के अलावा राहुल ने लिक्विड कूलिंग और हाई-रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स होने का हिंट भी दिया। उन्होंने आगे बताया कि Micromax नोट 1 के साथ एक बैंक कवर देना भी शुरू किया है। उन्होंने कहा, 'इन नोट 1 हैंडसेट खरीद चुके ग्राहकों तक भी यह बैक कवर पहुंचाया जाएगा।'
यह भी पढ़ें… भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी: जल्द मिल सकती है 5G सुविधा, जानें और बड़ी बातें
जल्द ही इन सीरीज फोन्स को ऑफलाइन रिटेलर्स के पास उपलब्ध
Micromax नोट 1 से जुड़ी कुछ समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इन नोट 1 वाइडवाइन L3 सपॉर्ट के साथ आता है। इसे अलावा फोन में रेनबो सीजी-01 प्रो ग्लास प्रोटेक्शन भी है। नोट 1 फिलहाल फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, शर्मा ने खुलासा किया कि कंपनी की योजना जल्द ही इन-सीरीज फोन्स को ऑफलाइन रिटेलर्स के पास उपलब्ध कराने की है।
ये भी पढ़ें: Vodafone-Idea के ग्राहकों को तगड़ा झटका, ये पाॅप्युलर प्लान हुआ महंगा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।