ये हैं दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स, कीमत और फीचर्स जान चौंक जायेंगे

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर सैमसंग का गैलेक्सी ए50 मॉडल आता है. बीते साल इसकी 2.42 करोड़ यूनिट देश में बेची गईं। सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में तीसरे नंबर पर सैमसंग का ही गैलेक्सी ए10 मॉडल है. इसकी देश में बीते साल 3.03 करोड़ यूनिट बेची गईं।;

Update:2020-02-28 19:03 IST

नई दिल्ली: Omdia ने नई रिपोर्ट जारी करके बताया है कि बीते साल यानी 2019 में दुनिया का सबसे ज्यादा कौन वाला स्मार्टफोन (Best selling smartphone) कौन सा है। जानिए उन टॉप पांच स्मार्टफोन (Top 5 Smartphone) के बारे में जो बना आपका फेवरेट?

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच स्मार्टफोन में पांचवें स्थान पर सैमसंग का गैलेक्सी ए20 है। बीते साल इस फोन की 1.92 करोड़ यूनिट बेची गई।

आपके बजट में ये 4 स्मार्टफोन दे रहे हैं, फोटोग्राफी का अच्छा अनुभव, एक बार करें ट्राई

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर सैमसंग का गैलेक्सी ए50 मॉडल आता है. बीते साल इसकी 2.42 करोड़ यूनिट देश में बेची गईं।

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में तीसरे नंबर पर सैमसंग का ही गैलेक्सी ए10 मॉडल है. इसकी देश में बीते साल 3.03 करोड़ यूनिट बेची गईं।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एप्पल का आईफोन 11 आता है. बीते साल इस मॉडल की कुल 3.73 करोड़ यूनिट बेची गईं।

Omdia की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में पहले नंबर पर आईफोन XR है. 2019 में इसकी कुल 4.63 करोड़ बेची गईं।

Nokia के इस नॉर्मल मोबाइल में सपोर्ट करेगा एंड्रॉयड, मस्त है ये फोन

Tags:    

Similar News