OPPO ने एक साथ लांच किए 2 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
ओप्पो ने अपनी इस सीरीज को अभी फिलहाल चीन में लांच किया है। इस सिरीज के तहत Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 प्रो को मार्किट में उतारा गया है।;
अपने शानदार कैमरा स्मार्टफोन के लिए महशूर स्मार्टफोन की कंपनी Oppo ने काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बनें Oppo Reno 4 सिरीज को आखिरकार लांच कर ही दिया है। ओप्पो ने अपनी इस सीरीज को अभी फिलहाल चीन में लांच किया है। इस सिरीज के तहत Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 प्रो को मार्किट में उतारा गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी और स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इन दोनों डिवाइस में एचडी डिस्प्ले के साथ रियर में तीन कैमरे मिले हैं। बाकी इन फोन्स में क्या अंतर और समानता है ये हम आपको यहाँ बताएंगे।
दोनों फोन की कीमतों में है अंतर
ओप्पो ने रेनो 4 और रेनो 4 प्रो दोनों को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में लांच किया है। जिसमें ओप्पो रेनो 4 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 1,960 रुपये है। वहीं ओप्पो रेनो 4 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन यानी करीब 35,145 रुपये है। रेनो 4 में आपको डायमंड ब्लू, मिरर ब्लैक और टैरो पर्पल कलर ऑप्शन मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- एम्स के डॉ. गुलेरिया का दावा-कोरोना सबसे ज्यादा इस महीने में मचाएगा तांडव
वहीं अगर बात करें ओप्पो रेनो 4 प्रो की तो कंपनी ने रेनो 4 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन (करीब 40,470 रुपये) और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 चीनी युआन (करीब 45,790 रुपये) रखी है। वहीं, इस स्मार्टफोन को डायमंड ब्लू, मिरर ब्लैक, टाइटेनियम ब्लैक और ग्रीन ग्लिटर कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।
रेनो 4 के फीचर्स और बैटरी बैकअप
अब अगर बात करें ओप्पो रेनो 4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तो रेनो 4 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं अगर कैमरे की बात करें जिसके लिए ओप्पो जाना जाता है तो ओप्पो रेनो 4 में कंपनी ने यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।
ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी OBC: जमकर मच रहा बवाल, 69000 शिक्षक भर्ती की हैं टॉपर
जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनो क्रोम लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, 5जी नेटवर्क, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 65 वॉट सुपर फ्लैश चार्ज के साथ 4,020 एमएएच की बैटरी मिली है।
ओप्पो रेनो 4 प्रो के स्पेसिफिकेशन और बैटरी पॉवर
वहीं अब अगर बात करें ओप्पो रेनो 4 प्रो के स्पेसिफिकेशन की तो ओप्पो रेनो 4 प्रो स्मार्टफोन में 6.553 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर,
ये भी पढ़ें- बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम: 80 दिनों बाद हुआ ऐसा, यहां जानें नए रेट
12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (सपोर्ट 5 एक्स हाइब्रिड जूम और 20एक्स डिजिटल जूम) मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, 5जी नेटवर्क, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 65 वॉट सुपर फ्लैश चार्ज के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी मिली है।