सावधान Paytm वालों! खाली हो रहे सबके Account, ऐसे बचें

आपसे कोई भी जानकारी ली जाएगी तो आपकी ईमेल पर आएगी या कंपनी का कोई जिम्मेदार व्यक्ति आपके संपर्क में रहेगा। साथ ही, जो भी सही चीज होगी वो काम कस्टमर केयर से होगा, जबकि फ्रॉड काम में कस्टमर केयर को शामिल नहीं किया जाता है।

Update: 2023-05-31 11:02 GMT
Paytm

नई दिल्ली: डिजिटल समय के जमाने में अगर आप डिजिटल नहीं हुए हैं तो लोग आपको पिछड़ा हुआ समझेंगे। मगर डिजिटल होते समय आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत भी है। दरअसल अब नए किस्म का फ्रॉड शुरू हुआ है और यह फ्रॉड Paytm से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: हाउडी मोदी: जानिए क्यों पहले दुखी थी कांग्रेस, अब मना रही खुशी

इस फ्रॉड के तहत चोर KYC के नाम पर पेटीएम यूजर्स को कॉल करके उनका अकाउंट तक खाली कर लेते हैं। अब इस तरह के काफी मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं। हालांकि, इस फ्रॉड से आसानी से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 2 लाख लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने ऐसे करे लाखों की कमाई

एक मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है, जहां एक शख्स के पास कॉल आई। जिसने कॉल की उसने अपने आपको Paytm का बंदा बताया। इस कॉल के बाद उसके अकाउंट से पैसे गायब हो गए। उसके Paytm अकाउंट में जितने पैसे थे कहीं ट्रांसफर कर दिए गए। कुल मिलाकर शख्स के साथ 25000 रुपये की ठगी हुई।

जानिए कैसे बचाने है अपने रुपये

शख्स से कॉल के दौरान कहा गया कि, ‘हम पेटीएम की तरफ से बात कर रहे हैं और आपकी KYC करनी है. अगर आपने KYC नहीं की तो फिर आप Paytm का वॉलेट यूज नहीं कर पाएंगे।’ एक बात जान लिए कि आपको Paytm का वॉलेट इस्तेमाल करने के लिए KYC करानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी बोलीं- लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन होना है जरूरी

ऐसे में कॉल के दौरान आप सतर्क रहें। किसी को अपनी निजी जानकारी न दीजिये। इससे आपका ही नुकसान है। साथ ही, अगर आपको सामने वाले पर कोई शक है तो उसको तुरंत क्लियर करिए। आपको मैसेज पर कोई जानकारी नहीं देनी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: जंतर मंतर पर पाकिस्तान के खिलाफ धरना प्रदर्शन

आपसे कोई भी जानकारी ली जाएगी तो आपकी ईमेल पर आएगी या कंपनी का कोई जिम्मेदार व्यक्ति आपके संपर्क में रहेगा। साथ ही, जो भी सही चीज होगी वो काम कस्टमर केयर से होगा, जबकि फ्रॉड काम में कस्टमर केयर को शामिल नहीं किया जाता है।

Tags:    

Similar News