लूट लो ऑफर : PTM मॉल फोन पर मिल रहा हजारों का कैशबैक, सिर्फ 2 दिन बचे

स्वाधीनता दिवस के  अवसर पर पेटिएम मॉल ने फ्रीडम सेल की घोषणा की है।11 अगस्त से शुरू हुई पेटिएम सेल का आखिरी दिन 17 अगस्त है। इस सेल में ब्रांडेड समानों पर 80% की छूट है सेल में 200 से अधिक ब्रॉन्ड के सामान है। ऑफर मिलने वाली कैटेगरी में स्मार्टफोन्स, होम, किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई सामान है।;

Update:2020-08-15 20:04 IST
PTM मॉल फोन पर मिल रहा हजारों का कैशबैक,

नई दिल्ली: स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पेटिएम मॉल ने फ्रीडम सेल की घोषणा की है।11 अगस्त से शुरू हुई पेटिएम सेल का आखिरी दिन 17 अगस्त है। इस सेल में ब्रांडेड समानों पर 80% की छूट है सेल में 200 से अधिक ब्रॉन्ड के सामान है। ऑफर मिलने वाली कैटेगरी में स्मार्टफोन्स, होम, किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई सामान है।

सेल में सैमसंग, शियोमी, ओप्पो, वीवो, वनप्लस और रियलमी के स्मार्टफोन को अच्छी डील में घर लाया जा सकता है। जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

यह पढ़ें....तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 5860 नए मरीजों की पुष्टि

5 हज़ार रुपये सस्ते में खरीद

इस सेल में एमआई मिक्स -3 (Mi Mix 2 6GB 128GB) पर 53% की छूट मिल रही है, साथ ही इसपर पेटिएम कैशबैक ऑफर भी है, इस के जरिए फोन को 5 हज़ार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। ये फोन 5.99 के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। पावर के लिए इसमें 3300 mAh की बैटरी है।

17% का डिस्काउंट

पेटीएम सेल में ओप्पो (Oppo F15 ) पर 17% का डिस्काउंट है, वहीं कैशबैक ऑफर में फोन पर 5 हज़ार रुपये का डिस्काउंट भी है। फोन में 6.4 इंच का HD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 4 रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी है।

 

फाइल

यह पढ़ें....खत्म हुआ इंतज़ार: 5 महीने बाद भक्तों के लिए खुला वैष्णो देवी का दरबार

 

वीओ पर 20% का डिस्काउंट

20% का डिस्काउंट वीओ (Vivo Y91i )की खरीद पर मिल सकता है। इसपर मिलने वाले ऑफर की कीमत 5 हज़ार रुपये है। इस फोन में 6.22 इंच का HD+ IPS ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4030 mAh की बैटरी दी गई है।

वनप्लस पर 5 हजार का कैशबैक

6% की छूट के साथ आप वनप्लस (OnePlus 7T Pro) पेटिएम मॉल से ले सकते हैं। साथ ही इसपर भी 5 हजार का कैशबैक भी। फोन में 48 मेगापिक्सल के 4 कैमरे है और पावर के लिए इसमें 4080 mAh की बैटरी दी गई है।

पेटिएम मॉल में 13% का डिस्काउंट सैमसंग गलैक्सी (Samsung Galaxy M11 )पर है। फोन में 6.4 इंच का HD+ LCD TFT इन्फिनिटी O डिस्प्ले है। फोन में 13MP+5MP+2MP के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी गई है।

 

 

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News