Jio लाया बंपर ऑफर: अब नहीं रूकेगा नेट, कम पैसों में मिलेगी सारी सुविधाएं
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पिछले हफ्ते ही अपने 4,999 रुपये के लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान की मार्केट में वापसी की है। जो कि 360 दिनों की वैधता के साथ आता है।
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पिछले हफ्ते ही अपने 4,999 रुपये के लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान की मार्केट में वापसी की है। जो कि 360 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा हाल ही में Jio ने 2,121 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी वैधता 336 दिनों की है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कंपनी के इन दोनों प्लान में से आपको किसमें ज्यादा का फायदा मिलेगा।
4,999 रुपये वाला प्लान
ये एक लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान है जो 360 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। इस प्लान में 350GB 4G डेटा दिया जा रहा है। वहीं Jio ग्राहक इस 4,999 रुपये वाले प्लान के लिए दो बार से अधिक का भुगतान करेंगे, लेकिन अभी भी कंपनी ऑफ-नेट वॉयस कॉल को सीमित करने की योजना बना रही है, जो कि कम है।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ के विधायक तैयार, फ्लोर टेस्ट को लेकर कांग्रेस की थमी सांसें
4,999 रुपये वाले प्लान में दिये जा रहे डेटा का इस्तेमाल आप बिना किसी दैनिक (Daily) या साप्ताहिक (Weekly) या मासिक (Monthly) सीमा के किसी भी समय कर सकतो हैं। 2,121 रुपये वाले प्लान की तुलना में 4,999 रुपये वाले प्लान में दिए जा रहा डेटा काफी कम है।
2,121 रुपये वाला प्लान
2,121 रुपये वाले इस प्लान की वैधता 336 दिन की है। इस प्लान में कंपनी डेली यूजर्स को 1.5GB डेटा प्रदान कर रही है। 2,121 रुपये वाले इस प्लान में हालांकि 4,999 रुपये वाले प्लान की तुलना में कम दिन की वैधता दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड तक पहुंचा कोरोना का कहर, अब टीचर्स ऐसे चेक करेंगे परीक्षा की कापियां
ये सभी लाभ हैं समान
इस दोनों प्लान में जियो To जियो कॉलिंग अनलिमिटेड रखी गई है। इसके अलावा समान 360 दिनों के लिए 12 हजार Jio टू Other Network या ऑफ-नेट मिनट और डेली 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। दोनों प्लान्स पूरे JioCinema जैसे JioCinema, JioTV और JioSaavn तक पहुंच प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: टैक्स बढ़ने के बाद भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, अब है इतना रेट
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।