Royal Enfield लाने वाली है अपनी नई क्रूजर बाइक, मिलेंगे ये फीचर्स
बुलेट की सवारी के शौक़ीन लोगों के लिए खुशखबरी है। रॉयल एनफील्ड जल्द ही मार्केट में क्रूजर बाइक उतारने की तैयारी में है। कंपनी इन दिनों क्रूजर बाइक पर तेजी के साथ काम रही है।;
नई दिल्ली: बुलेट की सवारी के शौक़ीन लोगों के लिए खुशखबरी है। रॉयल एनफील्ड जल्द ही मार्केट में क्रूजर बाइक उतारने की तैयारी में है। कंपनी इन दिनों क्रूजर बाइक पर तेजी के साथ काम रही है।
इसका आगामी मॉडल हाल में ही देखने को मिला है। उसे एक मॉडल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यहां बात नई थंडरबर्ड के बारे में हो रही है।
बता दे कि हाल ही में रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड की तीन प्रोटोटाइप देखी गई थीं। इनमें से एक में पूरा साइलेंसर क्रोम का था और विंडशील्ड विजर भी लगा था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि नए प्लेटफॉर्म के साथ नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट इलेक्ट्रा और रेगुलर थंडरबर्ड क्रूजर वेरिएंट को जल्द मार्केट में उतारा जाएगा। साथ ही इनमें काफी कुछ चेंजेज भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें...बुलेट फाईनेंस वो भी बिना किस्तों के, बेरोजगारों के लिए बनी ऐसी स्कीम