Samsung का 64MP कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने A सीरीज के नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A70s (Samsung Galaxy A70s) को भारत में लाॅन्च कर दिया है। इसकी शनिवार को बिक्री भी शुरू हो गई है।;
नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने A सीरीज के नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A70s (Samsung Galaxy A70s) को भारत में लाॅन्च कर दिया है। इसकी शनिवार को बिक्री भी शुरू हो गई है।
यह फोन सभी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह फोन गैलेक्सी A70 का अपग्रेडेड वर्जन है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा और 4,500mAh की बैटरी के साथ बाजार में आया है।
यह भी पढ़ें...ऐसा क्या कह दिया पाक PM इमरान ने, आरएसएस को देनी पड़ गई बधाई?
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 64MP प्राइमरी कैमरा है। सैमसंग ने इसी साल अपने ISOCELL GW1 64MP कैमरा सेंसर लॉन्च किया है। सैमसंग के इस सेंसर को शाओमी और रियलमी अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रही हैं। स्मार्टफोन के बाजार में 48MP कैमरा के बाद 64MP का ट्रेंड शुरू हो गया है।
28,999 रुपये है कीमत
इस फोन की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है। यह 6GB+128GB वेरियंट की कीमत है। वहीं 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 30,999 रुपये है। दोनों वेरियंट की सेल कल से भारत में शुरू हो रही है। यह फोन प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वाइट कलर ऑप्शंस में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें...लाखों की छूट! अब आप भी खरीद सकते हैं ये गाडियां
फोन के साथ ये ऑफर्स
इस फोन की खरीद पर जियो के ग्राहकों को 198 रुपये और 299 रुपये के रिचार्ज पर 12 महीनों तक डबल डेटा दिया जाएगा। इसी तरह एयरटेल के ग्राहकों को 249 और 349 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा दिया जाएगा। इसी तरह वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को 75 और 255 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा मिलेंगे।
यह भी पढ़ें...लखनऊ: मौसम हुआ सुहाना जू में जानवरों ने की खूब मस्ती
A70s के फीचर्स
इस स्मार्टफोन फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले उपलब्ध है जिसका रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध है। यह फोन स्नैपड्रैगन 675 SoC से लैस है। फोन में 6GB/8GB रैम दिया गया है।
फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन में 64MP+8MP+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।