×

लाखों की छूट! अब आप भी खरीद सकते हैं ये गाडियां

इस एसयूवी के mid-spec Comfortline variant पर सबसे ज्यादा 4.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इन डिस्काउंट्स के साथ कॉर्पोरेट एडिशन यूनिट्स पर पांच साल की वॉरंटी और पांच की रोड असिस्टेंस (RSA) भी मिल रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 18 Jun 2023 10:27 PM IST
लाखों की छूट! अब आप भी खरीद सकते हैं ये गाडियां
X

नईदिल्ली: अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम लाये हैं आपके लिए खुशखबरी। खुशखबरी ये है कि फॉक्सवैगन अपनी गाड़ियों पर 4.5 लाख रुपए तक की छूट दे रहा है। तो आइये हम आपको बताते हैं क्या है पूरी जानकारी

बता दें कि हाल ही में फॉक्सवैगन ने Polo, Vento, Ameo और Tiguan के डीजल वेरिएंट्स का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया था और अब कंपनी इन्हीं मॉडल्स के कॉर्पोरेट एडिशन पर भारी छूट दे रही है। कॉर्पोरेट एडिशन की गाड़ियां सिर्फ कॉर्पोरेट में काम करने वाले कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों, वकीलों, चार्टेड अकाउंटेंट्स और आर्किटेक्चर्स लोग ही ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें... पोर्नस्टार-ट्रंप का रिश्ता! इसके लिए मागें करोड़ो रूपये

किन गाड़ियों पर है कितनी छूट

वोक्सवैगन पोलो

पोलो हैचबैक के डीजल हाईलाइन वेरिएंट पर 1.16 लाख रुपए तक के डिस्काउंट्स और बेनेफिट्स मिल रहे हैं।

वोक्सवैगन वेंटो

इस सिडान कार का डीजल हाईलाइन वेरिएंट 9.99 लाख रुपए के स्पेशल प्राइस पर मिल रहा है। साथ ही इस पर स्पेशल प्राइस के अलावा 90 हजार तक के एडिशनल बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें... अजब-गजब: एक ऐसा देश जहां पिता कर सकता है बेटी से शादी, पति को है रेप का हक

वोक्सवैगन एमियो

इस कॉम्पैक्ट सिडान गाड़ी के सभी डीजल वेरिएंटस पर 1.31 लाख रुपए तक की बड़ी छूट मिल रही है।

वोक्सवैगन टिगुआन

इस एसयूवी के mid-spec Comfortline variant पर सबसे ज्यादा 4.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इन डिस्काउंट्स के साथ कॉर्पोरेट एडिशन यूनिट्स पर पांच साल की वॉरंटी और पांच की रोड असिस्टेंस (RSA) भी मिल रही है।

ये भी पढ़ें... जान लें! मेट्रो में TikTok Video बनाने पर क्या हो सकता है



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story