Samsung का धमाका: ऐसे उठाएं वर्चुअल फेस्टिवल का मजा, मिल रहा ऑफर
सैमसंग बेहद सेफ, नया और मौज-मस्ती से भरा वर्चुअल फेस्टिवल – द फूल ऑन फेस्टिवल (The #FullOn festival ) लेकर आ रहा है, जिसने हमें सुपर एक्साइटेड कर दिया है। यह शायद इस साल का सबसे बड़ा वर्चुअल सेलेब्रेशन होगा।
लखनऊ : कोरोना महामारी के चलते लोग बेचैन है कि कब घर से निकले। पहले फेस्टिवल सीजन में लोग एंज्वॉय करते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। बोरिंग जिंदगी से थोड़ा ब्रेक मिले। लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है। एक बिल्कुल नए तरह का अनुभव है इस बार सबके लिए।
बता दें इस बार सैमसंग बेहद सेफ, नया और मौज-मस्ती से भरा वर्चुअल फेस्टिवल – द फूल ऑन फेस्टिवल (The #FullOn festival ) लेकर आ रहा है, जिसने हमें सुपर एक्साइटेड कर दिया है। यह शायद इस साल का सबसे बड़ा वर्चुअल सेलेब्रेशन होगा।
वर्चुअल फेस्टिवल – द फूल ऑन फेस्टिवल
खबर है कि म्यूजिक, रैप और स्टैंड-अप कॉमेडी के कुछ बड़े नाम अपनी-अपनी शानदार परफॉर्मेंस से माहौल को मस्त( #FullOnLit )करने वाले हैं। फुल ऑन ( #FullOn )एक्साइटमेंट वाली इस रात की प्लानिंग 8 अक्टूबर को फीचर-पैक्ड (#Galaxy F41 )को लॉन्च करने के लिए की गई है।
यह पढ़ें....बाबरी पर बौखलाया पाकिस्तान: फैसले को बताया शर्मनाक, जमकर पड़ रही गालियां
8 अक्टूबर की शाम 5:30 बजे सैमसंग अपने गैलेक्सी ( #Galaxy F4) से पर्दा हटने वाला है। ( #FullOnExcitement) वाली यह फेस्टिव नाइट पक्के तौर पर (#FullOnVibe) होगी, क्योंकि यह बहुप्रतीक्षित (Galaxy F Series) के ग्लैमर और स्टाइल में होने वाले पहले ग्रैंड ग्लोबल लॉन्च को यादगार बनाने वाली है।
youtube.com/watch?v=t8k_grcw5GM
शानदार फीचर
ग्लोबल डेब्यू का इंतजार थोड़ा लंबा है। फुल ऑन फेस्टिवल ( 'Full On Festival') में रजिस्टर करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर बनाए रखें । ताकि आप किसी भी एक्साइटमेंट को मिस न करें जो आपका इंतजार कर रहा है। याद रखें, यह कोई ऐसी चीज नहीं जिसे आप मिस करना चाहेंगे।
सैमसंग की तरफ से रिलीज किए गए एक टीजर में ब्रैंड-न्यू ( F Series ) की झलक मिलती है, जो कि (‘Full On’) की खूबियों को खुलकर सामने रखता है। युवा कंज्यूमर्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए सैमसंग ने फ्लिपकार्ट से उसकी (Big Billion Day Sale) के तुरंत पहले पार्टनरशिप भी कर ली है। #Full On Galaxy F Series का पहला मॉडल अपना ग्रैंड डेब्यू करने वाला है।
यह पढ़ें...इधर जनता परेशान, उधर पति के साथ गोरखपुर में चेयरमैन
ज्यादा देर तक फोन को चार्ज
नया और बेहद शानदार गैलेक्सी (#Galaxy F41) अपने वाइब्रैंट, कलरफुल और जैसी खूबियों के कारण रियल स्टनर है। तो बिंज के लिए तैयार हो जाएं, जितना दिल करें उतना ब्राउज और कैप्चर करें। इसमें दी गई 6000mAh battery आपकी सोच से भी ज्यादा देर तक फोन को चार्ज रखेगी और आखिर में आपको मूवी देखते वक्त, गेमिंग के दौरान या फोन पर म्यूजिक सुनते समय फुल ऑन ('Full On') एक्सपीरियंस डिलीवर करेगी।