सावधान हो जाएं! आपका डाटा यहां हो रहा लीक, तुरंत जाने ये पूरी जानकारी

अगर आप करते हैं सोशल मीडिया ऐप्स का ज्यादा यूज़ और शेयर करते हैं अपने पर्सनल डाटा इस पर तो आपके लिए लाए है ये खबर।

Update:2019-11-26 17:14 IST

नई दिल्ली: अगर आप करते हैं सोशल मीडिया ऐप्स का ज्यादा यूज़ और शेयर करते हैं अपने पर्सनल डाटा इस पर तो आपके लिए लाए है ये खबर। जो आपको हेल्प करेगी इससे बचने के लिए। सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर के यूजर्स का डाटा कुछ एंड्रॉइड ऐप डेवलपर्स के पास देखा गया है। कंपनियों ने यह माना है कि हजारों यूजर्स का डाटा गलत तरीके से Google Play Store पर मौजूद थर्ड-पार्टी ऐप्स द्वारा एक्सेस किया जा रहा था।

ये भी देखें:इस्तीफे के बाद फडणवीस का शिवसेना पर तीखा हमला, लगाए ये बड़े आरोप

लॉगइन करते ही हो जाता है ये काम

फेसबुक और ट्विटर के यूजर्स ने जब भी इस तरह की ऐप्स में लॉगइन किया था तब उनका डाटा ऐप्स द्वारा एक्सेस किया गया था। सिक्योरिटी रिसर्चर्स की मानें तो One Audience और Mobiburn सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट्स (SDK) को यूजर डाटा का एक्सेस दिया गया था। इसमें इमेल एड्रेस, यूजरनेम और रीसेंट ट्विट्स जैसे जानकारियां मौजूद हैं। Twitter और Facebook ने कहा है कि वो यूजर्स को इस बात की जानकारी देंगी कि ऐप्स द्वारा कौन-सी जानकारी शेयर की गई है।

Twitter ने एक बयान में बताया कि हमें हाल ही में एक रिपोर्ट मिली है जिसमें बताया गया है कि One Audience मालवेयर से प्रभावित मोबाइल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) को मैंटेन कर रही है। कंपनी ने यूजर्स को जानकारी देते हुए कहा है, ''हमें लगता है कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि जो घटनाएं आपके अकाउंट या निजी डाटा को प्रभावित करती हैं इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।''

ये भी देखें:कानपुर: संविधान दिवस पर छात्राओं ने अंगदान करने के लिए निकाली जागरूकता रैली

मिली जानकारी के अनुसार, फेसबुक ने जांच करने के बाद कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से इस तरह की ऐप्स को रीमूव कर दिया है जो उनके प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करती हैं। One Audience और Mobiburn के खिलाफ सीज और डीसीस्ट लैटर जारी किया है।

Tags:    

Similar News