WhatsApp में आई ये बड़ी गड़बड़ी, इस फीचर को लेकर यूज़र्स परेशान

ट्वीट में बताया गया कि फिर से इसके सपोर्ट के लिए इसमें अपडेट की ज़रूरत होगी हो सकता है यूट्यूब की तरफ से कोई बदलाव किया जा रहा है।ये दिक्कत वॉट्सऐप के एंड्रॉयड, iOS और वेब/डेस्कटॉप पर भी देखने को मिली है।

Update: 2020-07-22 05:29 GMT

दुनियाभर में करोड़ों लोगों की पहली पसंद है व्हाट्सएप। हाल ही वॉट्सएप के एक फीचर इंस्टेंट मैसेजिंग वॉट्सऐप में एक बड़ी दिक्कत का पता चला है।इस दिक्कत की वजह से लोग PIP (Picture in Picture) मोड का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।WABetaInfo ने ट्वीट किया जिसमे कहा, वॉट्सऐप में यूट्यूब प्रीव्यू को लेकर दिक्कत आ रही है। इससे यूज़र्स चैट में यूट्यूब वीडियो को PIP मोड के ज़रिए नहीं देख पा रहे हैं।

ट्वीट में बताया गया कि फिर से इसके सपोर्ट के लिए इसमें अपडेट की ज़रूरत होगी हो सकता है यूट्यूब की तरफ से कोई बदलाव किया जा रहा है।ये दिक्कत वॉट्सऐप के एंड्रॉयड, iOS और वेब/डेस्कटॉप पर भी देखने को मिली है।

PIP मोड के ज़रिए किसी भी यूट्यूब लिंक को आप चैट के अंदर ही देख सकते है। फिरहाल अभी यूट्यूब का लिंक चैट में प्ले नहीं हो रही है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़

क्या है PIP मोड?

PIP मोड के जरिए अब आप whatsapp पे आए YouTube लिंक को बिना WhatsApp से बाहर जाए यानी उसी जगह देख सकते है।

इस फीचर के लॉन्च होने से हुआ यूजर्स को फायदा

हाल ही में वॉट्सऐप ने एक फीचर लॉन्च किया है।यह QR कोड फीचर है।अब QR कोड को स्कैन करके यूजर्स अपनी लिस्ट में कॉन्टैक्ट ऐड कर सकते है। ये फीचर ऐप के 2.20.171 वर्जन में उपलब्ध है।एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स ऐप में सेटिंग्स में अपने नाम के आगे खुद का कस्टम क्यूआर कोड देख सकते हैं।

मोदी सरकार का बड़ा कदम, लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए शुरू की तैयारी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News