Xiaomi का धमाका: कंपनी कल करेगी रोबोट वैक्यूम क्लीनर लॉन्च, जानिए खासियत

इन मोड्स में स्वीपिंग एंड मॉपिंग, स्वीपिंग ऑनली, मॉपिंग ऑनली जैसे मोड्स शामिल हैं। बता दें कि भारत में इस समय लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन 20 तारीख से कई सेक्टर्स से लॉकडाउन हटा लिया जाएगा। उम्मीद है कंपनी इसकी बिक्री 20 अप्रैल से वेबसाइट Mi.com से शुरू करेगी।;

Update:2020-04-16 20:45 IST

नई दिल्ली टेक कंपनी शियोमी (Xiaomi) ना सिर्फ इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पर है, बल्कि स्मार्ट होम डिवाइसेज सेगमेंट में भी शाओमी कई डिवाइसेज लॉन्च कर चुका है। चाइनीज ब्रैंड की ओर से अब एक टीजर शेयर किया गया है, जिससे पता चला है कि Mi Robot Vacuum Cleaner भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। शुक्रवार को यह डिवाइस ऑफिसियली लॉन्च करने से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस बारे में हाइप क्रिएट किया है और इसे टीज कर रही है।

यह पढ़ें... जल्द भारत में लॉन्च होंगे Realme के नए स्मार्ट TV मॉडल्स, कंपनी ने किया ये दावा

शियोमी (Xiaomi) की ओर से 2016 में फर्स्ट जेनरेशन Mi Robot Vacuum Cleaner लेजर डिटेक्ट सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी इस ओरिजनल प्रॉडक्ट में कई अपग्रेड्स भी कर चुकी है और अब इस रोबॉट को इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। कंपनी की ओर से इस क्लीनिंग डिवाइस को लॉन्च करने के लिए इससे बेहतर टाइमिंग नहीं हो सकती, क्योंकि कोरोना वायरस फैलने की वजह से लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के अलावा साफ-सफाई का भी ज्यादा ध्यान रखने लगे हैं। शुक्रवार यानी 17 अप्रैल को भारत में चीनी टेक कंपनी शियोमी (Xiaomi) Mi Robot Vaccum क्लीनर लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने एक टीजर जारी किया है। एमआई इंडिया (Mi India) ने अपने ट्विटर हैंडल से टीजर के तौर पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है। इस ट्वीट में लिखा है, 'आप दिन भर में कितने टाइम हाउस क्लीन करते हैं? क्या हो अगर बिना क्लीन किए ही आप क्लीन कर लें'।



Mi Robot Vaccum क्लीन अब तक चीन में ही मिलता है। इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें लेजर डिस्टेंस सेंसर दिया गया है जो फ्लोर के आस पास की चीजों को स्कैन करता है। इसमें साइमलटेनियस लोकलाजेशन एंड मैपिंग यानी SLAM ऐल्गोरिद्म दिया गया है। स्लैम (SLAM )होने की वजह से ये घर के लेआउट का एक तरह से खाका तैयार कर लेता है। Mi Robot Vaccum Cleaner में 12 सेंसर्स दिए गए हैं। इसे आप एमआई होम (Mi Home ) ऐप से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

Mi Robot Vaccum क्लीनर में 5,200mAh की बैटरी दी गई है. इससे ये लगभग 2.5 घंटे तक हाउस क्लीन कर सकता है। चीन में इसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 19,500 रुपये) है। इसमें कई अलग अलग मोड्स दिए गए हैं जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

यह पढ़ें...Apple का बेहद सस्ता फोन भारत में लांच, जाने क्या हैं इसकी खासियतें

इन मोड्स में स्वीपिंग एंड मॉपिंग, स्वीपिंग ऑनली, मॉपिंग ऑनली जैसे मोड्स शामिल हैं। बता दें कि भारत में इस समय लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन 20 तारीख से कई सेक्टर्स से लॉकडाउन हटा लिया जाएगा। उम्मीद है कंपनी इसकी बिक्री 20 अप्रैल से वेबसाइट Mi.com से शुरू करेगी।

Tags:    

Similar News