Haryana News: फरीदाबाद के क्यूआरजी हॉस्पिटल में सीवर की सफाई करते वक्त 4 मजदूरों की मौत

Haryana News: पुलिस ने सभी चारों शवों को निकलवा कर बादशाह खान हॉस्पिटल में रखवाया है।

Written By :  Anant kumar shukla
Update: 2022-10-05 12:34 GMT

Haryana News Faridabad in QRG Hospital 4 laborers died while cleaning sewer (Social Media) 

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। क्यूआर जी हॉस्पिटल में सीवर को साफ करते वक्त 4 मजदूरों की मौत हो गई। क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में स्थित है। जहां मजदूर सीवर की सफाई कर रहे थे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी चारों शवों को निकलवा कर बादशाह खान हॉस्पिटल में रखवाया है।

इन चार की गई जान

सीवर को साफ करते वक्त चार मृतकों में A-52 संजय कैंप दक्षिणी पूरी दिल्ली संगम विहार के रहने वाले रोहित और उसका भाई रवि बी 453 संजय दक्षिण दिल्ली के रहने वाले विशाल और संजय कैंप के रहने वाले रवि गुलदार है।

ऐसे हुआ हादसा

एसीपी सेंट्रल मोहिंदर वर्मा के अनुसार चारों मजदूर बिना सुरक्षा कीट के सफाई करने के लिए मेनहोल में उतरे थे। उसी समय जहरीली गैस से दम घुटने से बेहोश होकर गिर पड़े। बाहर खड़ी कर्मचारियों ने बचाव के लिए आवाज लगाई तो अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद चारों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रबंधक ने कहा सीवर सफाई का जिम्मा कंपनी को दिया गया है। इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी हमारी नहीं। कंपनी को 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। जिसके आधार पर हर महीने सफाई की जाती है।

सीवर लाइन जाम होने से, बाहर जमा होता है पानी

बता दें कि शहर में सीवर जाम होने के कारण जगह-जगह पानी जमा हो जाते हैं जिससे आने जाने वाले व स्थानीय लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Tags:    

Similar News