Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम की हालत नाजुक, रामगोपाल अस्पताल में मौजूद, अखिलेश पहुंचे
Mulayam Singh Yadav Health Live Update: गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सेहत नाजुक बनी हुई है।;
Mulayam Singh Yadav Health Live Update: गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital in Gurugram) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत एक बार फिर नाजुक हो गई है। रामगोपाल यादव अस्पताल में मौजूद हैं। जबकि अखिलेश अभी अभी पहुंच गए हैं। लगातार सातवें दिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं होता दिखाई दे रहा है। उन्हें एडवांस सीआरआरपीटी सपोर्ट पर रखा गया है। बतााया जा रहा है कि उनकी क्रिएटनिन लेवल बार-बार बढ़ता जा रहा है।
दवा का अधिक असर नहीं दिखाई दे रहा- डाक्टर
बता दें कि मेदांता अस्पताल ने बुधवार को उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि वह इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज में जुटी है। इस बीच इलाज कर रहे मेदांता के डाक्टरों का कहना है कि दवा का अधिक असर नहीं दिखाई दे रहा है। उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां दी जा रही हैं।
मुलायम सिंह यादव को देखने का सिलसिला जारी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत शिवपाल यादव व सपा के कई नेता व समर्थक वहां मौजूद हैं। मंगलवार को उन्हें सीसीयू से निकाल कर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मुलायम सिंह यादव को देखने का सिलसिला जारी है। बता दें कि कल राजनाथ सिंह मिलने पहुंचे थे।