जम्‍मू-कश्‍मीर: बस खाई में गिरी 11 की मौत, 19 घायल

Update:2018-12-08 13:19 IST

नई दिल्ली: जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस खाई में गिर गई जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें— बवाल के बाद सीतापुर से हटाए गए SP, बवाल के बाद बुलंदशहर भेजे गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस लूरन से पुंछ जा रही थी। बीच में मंडी के नजदीक बस फिसलकर एक गहरे नाले में गिर गई। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस का रजिस्ट्रेशन नंबर JK02Q0445 है।

ये भी पढ़ें— शिवपाल की ‘जनाक्रोश रैली’ पर अखिलेश की पैनी नजर, रैली में शामिल होने वाले सपा नेता होंगे पार्टी से बाहर



ये भी पढ़ें— फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पलटे, आधा KM तक पटरी उखड़ी, गार्ड घायल

मिली जानकारी के मुताबिक, जब बस लूरन से पुंछ की ओर जा रही थी उसी वक्त बीच में मंडी के नजदीक बस फिसलकर एक गहरे नाले में गिर गई। फिलहाल अभी हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Tags:    

Similar News