बड़ा कारनामा! तेंदुए को हराकर बचाई भाई की जान, 11 साल की बच्ची का कमाल
अपने 4 साल के भाई की जान को बचाने के लिए एक 11 साल की लड़की कुछ ऐसा कर गयी जो लोग सपने में भी नहीं कर पाते हैं। यह घटना उत्तराखंड पौड़ी जनपद के बीरोंखाल क्षेत्र की है
लखनऊ डेस्क: अपने 4 साल के भाई की जान को बचाने के लिए एक 11 साल की लड़की कुछ ऐसा कर गयी जो लोग सपने में भी नहीं कर पाते हैं। यह घटना उत्तराखंड पौड़ी जनपद के बीरोंखाल क्षेत्र की है जहां खेलने गए मासूम भाई-बहन राखी और राघव के सामने अचानक से तेंदुआ आ गया और राघव पर हमला कर दिया।
राखी ने हिम्मत दिखाते हुए राघव को कसकर पकड़ लिया, जिससे तेंदुआ राघव पर हमला नहीं कर पाया। हालांकि इस बीच तेंदुए ने राखी को घायल कर दिया।
पढ़ें...
ओडिशाः देवगढ़ जिले के चटियाराघाटा गांव में तेंदुए की खाल के साथ छह गिरफ्तार
हीमपुर थानाक्षेत्र के मुबारकपुर में तेंदुए की दहशत, मजदूर पर किया हमला
बहराइच: नैनिहा के खड़िया गांव निवासी रामकेवल पर तेंदुए का हमला, दस मिनट संघर्ष कर बचाई जिंदगी
इसके बाद जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल की तरफ भाग निकला।
घटना के बाद दोनों बच्चों को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राघव के सिर पर तीन टांके लगाने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई वहीं राखी के सिर और पीठ पर आई गंभीर चोटों की वजह से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
�
�