2019 सहिष्णुता का साल, पिछले साढ़े चार साल से भारत असहिष्णुता के दौर में रहा: राहुल

इस दौरान गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि साल 2019 सहिष्णुता का साल है, लेकिन पिछले साढ़े चार साल से भारत में असहिष्णुता का दौर रहा है।

Update:2019-01-11 22:06 IST

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अंतरराष्ट्रीय संपर्क कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया और उनसे मुलाकात की।

ये भी पढ़ें— पुलिस के दो जवानों ने जान की बाजी लगाकर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे युवक को पकड़ा

इस दौरान गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि साल 2019 सहिष्णुता का साल है, लेकिन पिछले साढ़े चार साल से भारत में असहिष्णुता का दौर रहा है।

ये भी पढ़ें— विधायकों व सांसदों संग क्रिकेट खेलेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता, 20 को लखनऊ में समापन

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को ही दुबई में लेबर कॉलोनी में एकत्रित भारतीय कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी आगामी आम चुनावों में सत्ता में आती है तो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देगी।

ये भी पढ़ें— मंत्री मोहसिन रज़ा भगौड़ा घोषित, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

संयुक्त अरब अमीरात के विकास की प्रशंसा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप यहां जो भी बड़ा विकास देखते हो, ऊंची इमारतें, बड़े हवाईअड्डे और मेट्रो, ये सब आपके योगदान के बिना नहीं बनते। उन्होंने कहा, 'आपने इस शहर के विकास के लिए अपना खून-पसीना और समय दिया और आपने सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया।'

Tags:    

Similar News