यहां कोरोना ने पुलिस पर मचाया तांडव, 24 घंटे में इतने पुलिसकर्मी पॉजिटिव

अब तक संक्रमित पुलिसकर्मियों का कुल आंकड़ा 1206 हो गया है। अब तक इस महामारी से 11 पुलिसवालों की जान भी जा चुकी है। इनमें से 283 पुलिसकर्मी रिकवर हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।;

Update:2020-05-17 14:52 IST

मुंबई: लॉक डाउन को लागू किये गए लगभग दो महीने होने के बाद भी कोरोना वायरस का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लॉक डाउन को और आगे बढ़ाते हुए 31 मई तक लागू करने का फैसला किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में लगे फ्रंट लाइन वॉरियर्स भी इसके शिकार होने लगे हैं। राज्य में एक दिन में 66 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

283 पुलिसकर्मी हुए ठीक

अब तक संक्रमित पुलिसकर्मियों का कुल आंकड़ा 1206 हो गया है। अब तक इस महामारी से 11 पुलिसवालों की जान भी जा चुकी है। इनमें से 283 पुलिसकर्मी रिकवर हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, 912 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को ही मुंबई में पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक की कोविड-19 संक्रमण के कारण एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी।

पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए उठाये गए ये कदम

महाराष्ट्र के साथ पूरे देशभर में लागू लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का ठीक तरीके से पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं। राज्य सरकार ने इन पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया है। ये तैनाती मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में हुई है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

ये भी देखें: मौत का भवन: ऐसी है बनारस की ये जगह, जहां होता है मरने का इंतजार

राज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था। देशमुख ने मीडिया को बताया कि CAPF की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं। मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके।'

राज्य में संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार

बता दें कि महाराष्ट्र राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 1606 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,706 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 67 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 1135 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई में 18555 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।

ये भी देखें: नए वायरस से बड़ा खतरा: करोड़ों लोगों की जान पर आफत, जंगल से आएगी महामारी

Tags:    

Similar News