Chhattisgarh: नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं। बीते दो दिनों से चल रही है मुठभेड़।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-06-15 06:36 GMT

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर होने की सूचना है। वहीं एक जवान के शहीद होने की भी सूचना है। बता दें, नारायणपुर जिले के माड़ में बीते दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन बल शामिल हैं।

सीएम विष्णुदेव ने नक्सली एनकाउंटर पर शेयर किया पोस्ट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारायणपुर में हुई नक्सलियों से मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, “नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।

आईईडी और एक कुकर बम बरामद

दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 30-30 किलो विस्फोटक वाले सीरीज आईईडी और एक कुकर बम बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, जिला बल और 231 बीएन सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते के संयुक्त अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 161 दिनों के अंदर 141 नक्सली ढेर हो चुके हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है। पिछले तीन दिनों से नक्सलियों खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

Tags:    

Similar News