चूहे वाला मिड-डे-मील: कटघरे में दिल्ली सरकार, सप्लाई का ठेका AAP विधायक के ससुर के पास

दिल्ली के एक स्कूल में मिड डे मील खाने पर करीब 9 बच्चे अचानक बीमार हो गए। ख़बरों की मानें तो मिड डे मील में मरा हुआ चूहा पाया गया, जिसकी वजह से बच्चों की हालत बिगड़ गई।

Update: 2017-02-18 05:22 GMT
कटघरे में AAP: केजरीवाल के विधायक के ससुर खाना सप्लाई करने वाले NGO के डायरेक्टर

नई दिल्ली: चूहे वाला मिड मील परोसे जाने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाना पकाने और उसे स्कूल पहुंचाने वाले एनजीओ के डायरेक्टर आम आदमी पार्टी के विधायक के ससुर हैं।

यह भी पढ़ें ... दिल्ली: मिड डे मील में मरा चूहा मिलने से 9 बच्चे बीमार, नेताओं ने शुरू की राजनीति

रिपोर्ट के मुताबिक, जन चेतना जागृति और शैक्षणिक विकास के डायरेक्टर कुंवर पाल सिंह आम आदमी पार्टी के आंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त के ससुर हैं। अजय दत्त से उनके रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर कुंवर पाल सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि किसी का रिश्तेदार होना गुनाह नहीं है। कुंवर पाल ने कहा कि मैं अजय दत्त का का फादर इन लॉ हूं। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दर्ज किए गए केस में सिंह का नाम शामिल है।

अगली स्लाइड में जानिए क्या था मामला ..

क्या था मामला ?

-दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार (17 फरवरी) को परोसे गए मिड डे मील में दो मरे हुए चूहे मिले थे ।

-इस मिड डे मील को खाने से 9 बच्चों की तबियत खराब हो गई थी ।

-उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा था ।

-अब बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रही है ।

-वहीं मिड डे मील में चूहा मिलने की बात सुनते ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उस इलाके के एमएलए सोमनाथ हॉस्पिटल पहुंचे थे।

-उन्होंने खाना सप्लाई करने वाली एनजीओ के खिलाफ केस दर्ज करवाने की बात कही थी।

-मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस मामले की जांच कर रही एक कमिटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट उनको सौंपेगी।

 

Tags:    

Similar News