Mumbai News: मुंबई में गैस पाइपलाइन लीकेज से हादसा, आग की लपटों में खाक हुए वाहन, तीन घायल

Mumbai News: मुंबई के मरोल इलाके में देर रात गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से भीषण आग लग गई थी।;

Update:2025-03-09 08:20 IST

Mumbai News

Mumbai News: मुंबई के मरोल इलाके में देर रात गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से भीषण आग लग गई। इस आगजनी में एक कार, एक रिक्शा और एक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गए। वहीं, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना उस स्थान पर हुई जहां बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा खुदाई का काम चल रहा था। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि पाइपलाइन में रिसाव के कारण गैस लीक हुई, जिससे आग भड़क गई।

रात 12:30 बजे लगी आग, मचा हड़कंप

मुंबई फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर (ADFO) एस.के. सावंत ने बताया कि उन्हें इस आग लगने की सूचना रात करीब 12:30 बजे मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आसपास खड़ी गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। राहत की बात यह रही कि दमकल विभाग की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

बीएमसी के काम के दौरान हुआ रिसाव?

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां बीएमसी द्वारा खुदाई का काम किया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि काम के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा, जिससे गैस का रिसाव शुरू हुआ और फिर चिंगारी से आग भड़क गई। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दमकल विभाग और महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।

मुंबई में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई में गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण आगजनी की घटना सामने आई हो। पिछले साल मई में जुहू इलाके में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी, जहां गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण आग लग गई थी। इस आग ने कुछ ही देर में तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें चार लोग झुलस गए थे।

उस समय एमजीएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस का रिसाव बंद किया था और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया था। ऐसी घटनाएं लगातार शहर में चिंता का विषय बनी हुई हैं, क्योंकि घनी आबादी वाले इलाकों में गैस पाइपलाइन का लीक होना बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।

प्रशासन ने जारी किए सुरक्षा निर्देश

मरोल में हुई इस घटना के बाद प्रशासन और बीएमसी सतर्क हो गए हैं। अधिकारियों ने गैस पाइपलाइन के रखरखाव और खुदाई कार्यों के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं, फायर ब्रिगेड और एमजीएल की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।


Tags:    

Similar News