Rajnath Singh News: इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन देश के हाई एंड मेडिकल इंस्टीट्यूशन्स में से एक, बोले रक्षा मंत्री

Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन को देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक बताया। उन्होंने भारतीय वायु सेना की वीरता और एयरोस्पेस मेडिसिन की अहमियत पर भी जोर दिया।;

Update:2025-03-09 15:51 IST

Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां कहा, इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन देश के हाई एंड मेडिकल इंस्टीट्यूशन्स में से एक है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया, कि यह South East Asia में, Aerospace medicine का, एकमात्र Post Graduate institute है। रक्षा मंत्री ने के एक्स पर पोस्ट किये गए स्टेटमेंट में कहा कि IAM ने, देश के पहले cosmonaut, राकेश शर्मा को, train करने की जिम्मेदारी निभाई थी। यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण बात है, कि ISRO के साथ मिलकर, हमारे वर्तमान Gaganyaan Astronauts का चयन भी, इसी संस्थान में हुआ है।

रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में कहा, मैं Indian Air force के, हमारे बहादुर Air Warriors को नमन करता हूँ। Indian Air force का शौर्य और पराक्रम, अतुलनीय है। एक armed force के रूप में Indian Air force, Men and machine का perfect combination है। वायु सेना के जाँबाज़ सैनिक, अपनी कर्तव्यनिष्ठता से, दिन-रात हमारी सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा एक बात मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूँ, कि हमारे pilots, दुनिया के best pilots में से एक हैं। हमारे pilots हमारे लिए gems हैंI उनको suitable environment प्रदान करना, हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। यहाँ established, world class Simulator आदि के माध्यम से, उस जिम्मेदारी को पूरा करने में, आप बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के vision पर आगे बढ़ते हुए, भारत ने स्वयं को 2047 तक, एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को साकार करने में, मैं समझता हूँ Aerospace sector की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। आने वाले समय में Aerospace sector, हमारी सोच से भी आगे प्रगति करने वाला है।

श्री सिंह ने कहा Space traffic का एक और उदाहरण, हमें civil purpose से space explore करने के रूप में मिलता है। दुनिया भर में कई सारी private space agencies भी, अब space को explore कर रही हैं। यह वैसे तो उनके लिए बड़ी opportunity है, लेकिन उनके सामने कई नए challenges भी आएँगे। ऐसे में उन astronauts तक भी, Aerospace medicine की सुविधाओं को पहुंचाने में, और उनके सामने आने वाले नए challenges को tackle करने की ओर भी, हमें पर्याप्त ध्यान देने की आवश्यकता है।

वरिष्ठ नेता ने कहा आजादी के बाद से ही, भारत, का aviation sector भी लगातार विकास कर रहा है। यदि पिछले एक दशक की बात की जाय, तो Soaring demand, और government की unwavering commitment, की वजह से हमें aviation sector में, और भी प्रगति देखने को मिली है। आज, भारत, global civil aviation ecosystem में, top players में से एक है।

उन्होंने आज भारत दुनिया में, सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला aviation market है। यदि Domestic segment की बात की जाय, तो इस segment में भारत इस समय, दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार है। पिछले दशक में, भारत में विमानों की संख्या, 400 से बढ़कर 800 से ज़्यादा हो गई है, और Air-ports की संख्या, 74 से बढ़कर 159 हो गई है। मुझे पूरा विश्वास है, कि आने वाले समय में aviation sector और भी ऊँची उड़ान भरेगा। इसके अलावा Air Ambulances, Cargo आदि के क्षेत्र में भी हमारे देश, और दुनिया में Air traffic में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

राजनाथ सिंह ने कहा, हमारा मानव शरीर एक delicate और complex machine की तरह है, जो मुख्य रूप से terrestrial environment के लिए ही बना हुआ है। ऐसे में जब मनुष्य space में जाता है, तब उसे micro-gravity, radiation, और isolation जैसी, कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उस स्थिति में, Aerospace medicine ही, किसी इंसान के लिए सबसे important होता है।

उन्होंने कहा एक बड़ी महत्त्वपूर्ण बात, जो इस संस्थान की importance बताती है, वह है Aerospace sector में आत्मनिर्भरता के प्रति इसका योगदान। मुझे बताया गया कि Aerospace medicine में अपनी speciality के साथ-साथ, आप Crew module design and development के various aspects में भी, Aero-medical consultancy प्रदान करते हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां कहा, इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन देश के हाई एंड मेडिकल इंस्टीट्यूशन्स में से एक है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया, कि यह South East Asia में, Aerospace medicine का, एकमात्र Post Graduate institute है। रक्षा मंत्री ने के एक्स पर पोस्ट किये गए स्टेटमेंट में कहा कि IAM ने, देश के पहले cosmonaut, राकेश शर्मा को, train करने की जिम्मेदारी निभाई थी। यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण बात है, कि ISRO के साथ मिलकर, हमारे वर्तमान Gaganyaan Astronauts का चयन भी, इसी संस्थान में हुआ है।

रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में कहा, मैं Indian Air force के, हमारे बहादुर Air Warriors को नमन करता हूँ। Indian Air force का शौर्य और पराक्रम, अतुलनीय है। एक armed force के रूप में Indian Air force, Men and machine का perfect combination है। वायु सेना के जाँबाज़ सैनिक, अपनी कर्तव्यनिष्ठता से, दिन-रात हमारी सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा एक बात मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूँ, कि हमारे pilots, दुनिया के best pilots में से एक हैं। हमारे pilots हमारे लिए gems हैंI उनको suitable environment प्रदान करना, हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। यहाँ established, world class Simulator आदि के माध्यम से, उस जिम्मेदारी को पूरा करने में, आप बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के vision पर आगे बढ़ते हुए, भारत ने स्वयं को 2047 तक, एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को साकार करने में, मैं समझता हूँ Aerospace sector की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। आने वाले समय में Aerospace sector, हमारी सोच से भी आगे प्रगति करने वाला है।

श्री सिंह ने कहा Space traffic का एक और उदाहरण, हमें civil purpose से space explore करने के रूप में मिलता है। दुनिया भर में कई सारी private space agencies भी, अब space को explore कर रही हैं। यह वैसे तो उनके लिए बड़ी opportunity है, लेकिन उनके सामने कई नए challenges भी आएँगे। ऐसे में उन astronauts तक भी, Aerospace medicine की सुविधाओं को पहुंचाने में, और उनके सामने आने वाले नए challenges को tackle करने की ओर भी, हमें पर्याप्त ध्यान देने की आवश्यकता है।

वरिष्ठ नेता ने कहा आजादी के बाद से ही, भारत, का aviation sector भी लगातार विकास कर रहा है। यदि पिछले एक दशक की बात की जाय, तो Soaring demand, और government की unwavering commitment, की वजह से हमें aviation sector में, और भी प्रगति देखने को मिली है। आज, भारत, global civil aviation ecosystem में, top players में से एक है।

उन्होंने आज भारत दुनिया में, सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला aviation market है। यदि Domestic segment की बात की जाय, तो इस segment में भारत इस समय, दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार है। पिछले दशक में, भारत में विमानों की संख्या, 400 से बढ़कर 800 से ज़्यादा हो गई है, और Air-ports की संख्या, 74 से बढ़कर 159 हो गई है। मुझे पूरा विश्वास है, कि आने वाले समय में aviation sector और भी ऊँची उड़ान भरेगा। इसके अलावा Air Ambulances, Cargo आदि के क्षेत्र में भी हमारे देश, और दुनिया में Air traffic में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

राजनाथ सिंह ने कहा, हमारा मानव शरीर एक delicate और complex machine की तरह है, जो मुख्य रूप से terrestrial environment के लिए ही बना हुआ है। ऐसे में जब मनुष्य space में जाता है, तब उसे micro-gravity, radiation, और isolation जैसी, कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उस स्थिति में, Aerospace medicine ही, किसी इंसान के लिए सबसे important होता है।

उन्होंने कहा एक बड़ी महत्त्वपूर्ण बात, जो इस संस्थान की importance बताती है, वह है Aerospace sector में आत्मनिर्भरता के प्रति इसका योगदान। मुझे बताया गया कि Aerospace medicine में अपनी speciality के साथ-साथ, आप Crew module design and development के various aspects में भी, Aero-medical consultancy प्रदान करते हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां कहा, इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन देश के हाई एंड मेडिकल इंस्टीट्यूशन्स में से एक है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया, कि यह South East Asia में, Aerospace medicine का, एकमात्र Post Graduate institute है। रक्षा मंत्री ने के एक्स पर पोस्ट किये गए स्टेटमेंट में कहा कि IAM ने, देश के पहले cosmonaut, राकेश शर्मा को, train करने की जिम्मेदारी निभाई थी। यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण बात है, कि ISRO के साथ मिलकर, हमारे वर्तमान Gaganyaan Astronauts का चयन भी, इसी संस्थान में हुआ है।

रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में कहा, मैं Indian Air force के, हमारे बहादुर Air Warriors को नमन करता हूँ। Indian Air force का शौर्य और पराक्रम, अतुलनीय है। एक armed force के रूप में Indian Air force, Men and machine का perfect combination है। वायु सेना के जाँबाज़ सैनिक, अपनी कर्तव्यनिष्ठता से, दिन-रात हमारी सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा एक बात मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूँ, कि हमारे pilots, दुनिया के best pilots में से एक हैं। हमारे pilots हमारे लिए gems हैंI उनको suitable environment प्रदान करना, हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। यहाँ established, world class Simulator आदि के माध्यम से, उस जिम्मेदारी को पूरा करने में, आप बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के vision पर आगे बढ़ते हुए, भारत ने स्वयं को 2047 तक, एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को साकार करने में, मैं समझता हूँ Aerospace sector की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। आने वाले समय में Aerospace sector, हमारी सोच से भी आगे प्रगति करने वाला है।

श्री सिंह ने कहा Space traffic का एक और उदाहरण, हमें civil purpose से space explore करने के रूप में मिलता है। दुनिया भर में कई सारी private space agencies भी, अब space को explore कर रही हैं। यह वैसे तो उनके लिए बड़ी opportunity है, लेकिन उनके सामने कई नए challenges भी आएँगे। ऐसे में उन astronauts तक भी, Aerospace medicine की सुविधाओं को पहुंचाने में, और उनके सामने आने वाले नए challenges को tackle करने की ओर भी, हमें पर्याप्त ध्यान देने की आवश्यकता है।

वरिष्ठ नेता ने कहा आजादी के बाद से ही, भारत, का aviation sector भी लगातार विकास कर रहा है। यदि पिछले एक दशक की बात की जाय, तो Soaring demand, और government की unwavering commitment, की वजह से हमें aviation sector में, और भी प्रगति देखने को मिली है। आज, भारत, global civil aviation ecosystem में, top players में से एक है।

उन्होंने आज भारत दुनिया में, सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला aviation market है। यदि Domestic segment की बात की जाय, तो इस segment में भारत इस समय, दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार है। पिछले दशक में, भारत में विमानों की संख्या, 400 से बढ़कर 800 से ज़्यादा हो गई है, और Air-ports की संख्या, 74 से बढ़कर 159 हो गई है। मुझे पूरा विश्वास है, कि आने वाले समय में aviation sector और भी ऊँची उड़ान भरेगा। इसके अलावा Air Ambulances, Cargo आदि के क्षेत्र में भी हमारे देश, और दुनिया में Air traffic में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

राजनाथ सिंह ने कहा, हमारा मानव शरीर एक delicate और complex machine की तरह है, जो मुख्य रूप से terrestrial environment के लिए ही बना हुआ है। ऐसे में जब मनुष्य space में जाता है, तब उसे micro-gravity, radiation, और isolation जैसी, कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उस स्थिति में, Aerospace medicine ही, किसी इंसान के लिए सबसे important होता है।

उन्होंने कहा एक बड़ी महत्त्वपूर्ण बात, जो इस संस्थान की importance बताती है, वह है Aerospace sector में आत्मनिर्भरता के प्रति इसका योगदान। मुझे बताया गया कि Aerospace medicine में अपनी speciality के साथ-साथ, आप Crew module design and development के various aspects में भी, Aero-medical consultancy प्रदान करते हैं।

Tags:    

Similar News