ADR Report: बीजेपी देश की सबसे अमीर पार्टी, कांग्रेस, बसपा किस दल के पास कितनी संपत्ति? एडीआर ने जारी की रिपोर्ट

ADR Report On National Parties Assets: चुनाव संबंधी अध्ययन करने वाली गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी सहित 8 राष्ट्रीय पार्टियों की ओर से घोषित संपत्तियों और देनदारियों का विश्लेषण किया है। आप भी देखें रिपोर्ट में क्या कहा?

Update:2023-09-04 22:21 IST
ADR Report On National Parties Assets (Social Media)

ADR Report On National Parties Assets: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी 'ADR' ने अपनी ताजा रिपोर्ट में देश की 8 राष्ट्रीय पार्टियों की ओर से घोषित कुल संपत्ति का ब्यौरा पेश किया। एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, वर्ष 2021-22 के दौरान राजनीतिक दलों की संपत्ति बढ़कर 8,829.16 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पहले वर्ष 2020-21 में 7,297.62 करोड़ रुपए थी।

ADR की रिपोर्ट में FY 2020-21 और 2021-22 के लिए आठ राष्ट्रीय दलों की ओर से घोषित संपत्तियों और देनदारियों का विश्लेषण किया गया है। जिन राजनीतिक दलों की संपत्तियों का विश्लेषण किया गया है उनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस (Congress), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) शामिल हैं।

बीजेपी-कांग्रेस की संपत्ति में कितना इजाफा?

वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी 4,990 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी। यह 2021-22 में 21.17 फीसदी की दर से बढ़कर 6,046.81 करोड़ रुपए हो गई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, 2020-21 में कांग्रेस की घोषित संपत्ति 691.11 करोड़ रुपए थी, जो 2021-22 में 16.58 प्रतिशत बढ़कर 805.68 करोड़ रुपए हो गई।

BSP की संपत्ति घटी, TMC की 151.70% बढ़ी

ADR की रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है, जिसने अपनी वार्षिक घोषित संपत्ति में कमी दिखाई है। वर्ष 2020-21 और 2021-22 के बीच BSP की कुल संपत्ति 5.74 फीसद घटकर 690.71 करोड़ रुपए हो गई, ये पहले 732.79 करोड़ रुपए थी। इसी प्रकार, एडीआर ने बताया कि, तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की कुल संपत्ति 2020-21 में 182.001 करोड़ रुपए थी, जो 151.70 प्रतिशत की दर से बढ़कर 458.10 करोड़ रुपए हो गई।

पूंजी में BJP अव्वल, कांग्रेस दूसरे स्थान पर

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए बीजेपी ने 6,041.64 करोड़ रुपए के साथ सबसे अधिक पूंजी घोषित की। दूसरा नंबर कांग्रेस और तीसरा माकपा का रहा। कांग्रेस और माकपा क्रमश: 763.73 करोड़ रुपए और 723.56 करोड़ रुपए की पूंजी की घोषणा की। वित्त वर्ष 2021-22 में, एनपीपी ने 1.82 करोड़ रुपए का कोष घोषित किया है, जो सबसे कम है। इसके बाद भाकपा का स्थान आता है जिसने अपने खजाने में 15.67 करोड़ रुपए होने की घोषणा की।

पार्टियां ICAI के गाइडलाइन का पालन करने में विफल

ADR ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, 'राष्ट्रीय दल इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के दिशा-निर्देशों का पालन करने में विफल रहीं। आपको बता दें, ICAI पॉलिटिकल पार्टियों को उन वित्तीय संस्थानों, बैंकों या एजेंसियों की डिटेल घोषित करने का निर्देश देती हैं, जिनसे लोन लिया गया था। गाइडलाइन में कहा गया है कि दलों को एक साल, एक से पांच साल या 5 साल के बाद देय तारीख (Due Date) के आधार पर 'सावधि ऋण' (Term Loan) के पुनर्भुगतान की शर्तों’ को बताना चाहिए।

दलों ने सार्वजनिक नहीं किया विवरण
एडीआर ने इस रिपोर्ट में ये भी कहा कि, राजनीतिक दलों की ओर से नकद या किसी भी तरह के ऋण का विवरण निर्दिष्ट (Specified) किया जाना चाहिए। यदि यह कुल ऋण का 10 फीसदी से अधिक है तो ऐसे ऋणों की प्रकृति और राशि को विशेष रूप से घोषित किया जाना चाहिए। किसी भी नेशनल पार्टी ने यह विवरण सार्वजनिक नहीं की।

Tags:    

Similar News