Agneepath Yojna 2022: अग्निपथ योजना लाएगी सेना में नौकरियों की भरमार, जानें कितनी होगी सैलरी, नौकरी के बाद मिलेंगे इतने लाख

Agneepath Yojna 2022: भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए एक नई व्यवस्था की शुरूआत की है। इसका नाम अग्निपथ दिया गया है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-06-14 14:54 IST

अग्निपथ योजना लाएगी सेना में नौकरियों की भरमार। (Social Media)

Agneepath Yojna 2022: भारत सरकार (Indian Government) ने सेना में भर्ती (army recruitment)के लिए एक नई व्यवस्था की शुरूआत की है। इसका नाम अग्निपथ (Agneepath scheme) दिया गया है। इस व्यवस्था के तहत सेना में भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर के नाम से पुकारा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, 17 साल छह महीने से लेकर 21 साल उम्र वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकेंगे। नई योजना के तहत, शुरूआती पगार 30 हजार रूपये महीना होगी जो चौथा साल समाप्त होते – होते 40 हजार तक पहुंच जाएगी। एक जवान को 4 साल की सर्विस के बाद 10 से 12 लाख रूपये मिलेंगे।

45 हजार सैनिकों की भर्ती होगी प्रत्येक साल

अग्निपथ स्कीम के तहत प्रत्येक साल भारतीय सेना की तीनों शाखाओं – थलसेना, जलसेना और वायुसेना में 45 हजार सैनिकों की भर्ती की जाएगी। ये सैनिक 17.5 से 21 साल के बीच के होंगे। इन्हें चार साल के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा। इन चार सालों में से 6 महीने में सैनिकों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। वे तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और बीमा पाने के हकदार होंगे। जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों की तैनाती पाकिस्तान औऱ चीन जैसे दुश्मन देशों की सीमा पर भी की जाएगी।

वहीं बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो आर्म्ड फोसर्ज के नियमों के अनुसार, 10वीं या 12वीं पास की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य होगी। 10वीं पास करके आए अग्निवीरों को 12वीं का सर्टिफिकेट देने के लिए सिस्टम तैयार किया जाएगा। सैनिकों की चयन प्रक्रिया मौजूदा मेडिकल एवं फिजिकल नियमों के तहत ही होगी। इसके अलावा सर्विस के जरूरतों के आधार पर महिलाओं को भी मौका मिलेगा।

ऐसा होगा सैलरी स्ट्रक्चर

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए जवानों का पहले साल का सलाना पैकेज 4.76 साथ रूपये होगा। चौथे साल तक यह पैकेज 6.92 लाख तक हो जाएगा। यानि सैनिकों की सैलरी में हर साल इजाफा होगा। आइए इसे ऐसे समझते हैं –

साल वेतन कैश इन हैंड

  • पहला साल 30000 21000
  • दूसरा साल 33000 23100
  • तीसरा साल 36000 25580
  • चौथा साल 40000 28000

पैकेज के साथ मिलेंगे ये भत्ते

सलाना पैकेज के साथ कुछ भत्ते भी मिलेंगे जिसमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस शामिल होंगे। सेवा के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट, भी मिलेगा। डिसेबिलिटी के आधार पर 44 लाख रूपये तक मिलेंगे और सेवा निधि समेत बचे हुए टर्म की पूरी सैलरी मिलेगी।

वहीं सर्विस के दौरान जवान की मृत्यु होने पर परिवार को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रूपये मिलेंगे और बाकी बचे टर्म की पूरी सैलरी मिलेगी। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए जवानों का बीमा कवर 44 लाख रूपये का होगा।

25 प्रतिशत अग्निवीरों को मिलेगा आगे सेवा का मौका

इस योजना के तहत चार साल पूरा होने के बाद केवल 25 प्रतिशत अग्निवीरों को ही स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा। जो जवान चार साल बाद भी सेना में काम करना चाहेंगे, उन्हें मेरिट और मेडिकल फिटनेस के आधार पर मौका मिलेगा। वहीं जो सैनिक स्थायी कैडर के लिए चुने जाएंगे उन्हें 15 साल का कार्यकाल पूरा करना पड़ेगा। शुरूआती चार साल अनुबंध के तहत रहेंगे इसलिए इसकी पेंशन नहीं मिलेगी।

चार साल बाद मिलेगा सेवा निधि पैकेज

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गया जवानों की सैलरी से कटा पैसा अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होगा। जितना पैसा जवानों के वेतन से कटेगा, उतना ही पैसा सरकार भी अग्निवीर कॉर्प्स फंड में डालेगी, जो चार साल बाद यानि सेवा के पूरे होने के बाद सैनिकों को ब्याज सहित वापस मिलेगा। यह राशि करीब 11.71 लाख रुपये होगी। ये उन 75 प्रतिशत अग्निवीरों को मिलेगा, जो चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवा से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा उनको मिले स्किल सर्टिफिकेट और बैंक लोन के जरिए उन्हें दूसरा करियर शुरू करने में मदद भी की जाएगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने खर्चों में कटौती करने के लिए और रक्षा सेवा में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अग्निपथ स्कीम को पेश किया है। अब सरकार की यह स्कीम भारतीय सेना के लिए कितना कारगर साबित होती है, इसका अंदाजा आने वाले दिनों में लग जाएगा। 

Tags:    

Similar News