AIADMK प्रवक्ता ने कहा- अम्मा अब पूरी तरह से ठीक, जल्द लौटेंगी घर
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने गुरुवार को जानकारी दी कि तमिलानाडु की सीएम जयललिता अब स्वस्थ हैं। वह जल्द्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौटेंगी।
चेन्नई: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने गुरुवार को जानकारी दी कि तमिलानाडु की सीएम जयललिता अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह जल्द्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौटेंगी।
और क्या कहा ?
-एआईएडीएमके की प्रवक्ता सीआर सरस्वती नवे कहा कि जयललिता अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और विशेषज्ञों की निगरानी में हैं।
-उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
-उन्होंने कहा कि जयललिता अभी डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक आराम कर रहीं हैं।
यह भी पढ़ें ... जयललिता की फोटो रख कैबिनेट मीटिंग कर रहे वफादारी, कई दिनों से एडमिट हैं अम्मा
जल्द घर लौटने का भरोसा
-एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता एचवी हांडे ने भी भरोसा जताया कि जयललिता जल्द घर लौटेंगी।
-बता दें कि हांडे जयललिता का हालचाल लेने अपोलो हॉस्पिटल गए थे।
-उन्होंने डॉक्टरों और लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबुदुरई से मुलाकात की।
-हांडे ने बताया कि उन्हें सूचित किया गया कि ‘पैसिव फिजियोथेरेपिस्ट’ जयललिता की अच्छी देखरेख कर रहे हैं।
-उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जयललिता 10 दिन में घर लौटेंगी।
क्या हुआ है जयललिता को ?
-68 साल की जयललिता 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
-शुरुआत में जयललिता की पार्टी ने बताया था कि उन्हें तेज बुखार और डीहाईड्रेशन की शिकायत है।
-बाद में डॉक्टरों ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर हैं।
-उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन है।
-जयललिता के इलाज के लिए इंग्लैंड से कई बार विशेषज्ञ भी आए।
-इसके साथ ही दिल्ली के एम्स से भी तीन डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति देखने के लिए चेन्नई भेजे गए थे।