एयरफोर्स ने बॉर्डर पर पाक यूएवी को मार गिराया, NTRO ने दिया एयर स्ट्राइक का सबूत
इसके बाद पाकिस्तान के एक यूएवी को गुजरात के कच्छ में मार गिराया गया था। पाकिस्तान की इस हरकत से साफ है कि उसकी शांति की पहल सिर्फ दुनिया के सामने एक दिखावा है। वह किसी भी सूरत में अपनी प्रवृति से बाज नहीं आ सकता है।;
नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर पाक की तरफ से नापाक हरतक की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से बीकानेर इलाके में यूएवी ने घुसने की कोशिश की थी, लेकिन यूएवी को मार गिराया गया। यूएवी बहावलपुर के फोर्ट अब्बास इलाके में गिरा।
ये भी पढ़ें— CMRS टीम ने सेक्टर-34 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक किया निरीक्षण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से सोमवार को फिर से भारतीय वायु क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की गई। पाक सेना का एक मानव रहित विमान (यूएवी) बीकानेर सीमा पर उड़ान भर रहा था, जिसे भारतीय वायुसेना ने मिसाइल छोड़कर सुबह करीब 11.30 बजे मार गिराया।
ये भी पढ़ें— भाकपा ने सपा-बसपा गठबंधन को लंगड़ा गठबंधन बताया
इसके बाद पाकिस्तान के एक यूएवी को गुजरात के कच्छ में मार गिराया गया था। पाकिस्तान की इस हरकत से साफ है कि उसकी शांति की पहल सिर्फ दुनिया के सामने एक दिखावा है। वह किसी भी सूरत में अपनी प्रवृति से बाज नहीं आ सकता है।
NTRO ने दिया एयर स्ट्राइक का सबसे बड़ा सबूत
बता दें कि राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा पाकिस्तान के पख्तूनख्वाह प्रांत में स्थित बालकोट में बने जैश के कैंपों पर की गई एयर स्ट्राइक का सबसे बड़ा सबूत पेश किया है। एनटीआरओ द्वारा बताया गया कि 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमला करने से पहले भारतीय खुफिया द्वारा तकनीकी निगरानी एजेंसियों को 280 मोबाइल फोन सक्रिय मिले थे, जो वहां मौजूद कुल आतंकियों की संख्या का स्पष्ट संकेत देते हैं।