Maharashtra: अजित पवार को बड़ी राहत, इनकम टैक्स ने 2021 में जब्त की गई संपत्तियों को किया मुक्त

Maharashtra: ट्राइब्यूनल कोर्ट के फैसले के बाद पार्थ और सुनेत्रा पवार की संपत्तियां भी मुक्त हो गई हैं। अजित पवार ने गुरुवार को ही एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।;

Report :  Network
Update:2024-12-07 13:14 IST

Ajit Pawar (Pic: Social Media) 

Maharashtra: महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही घंटों बाद अजित पवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की ट्राइब्यूनल कोर्ट के फैसले के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2021 में जब्त की गई उनकी संपत्तियों को मुक्त कर दिया है। ट्राइब्यूनल कोर्ट के फैसले के बाद पार्थ और सुनेत्रा पवार की संपत्तियां भी मुक्त हो गई हैं। बता दें कि अजित पवार ने गुरुवार को ही एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

1 हजार करोड़ की संपत्ति की गई थी सीज

बता दें कि अक्टूबर 2021 में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति रोकथाम अधिनियम के तहत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां सीज कर दी थीं। इस कार्रवाई में महाराष्ट्र और मुंबई में अजित पवार से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी शामिल थी, जिसमें उनके रिश्तेदार, बहनें और करीबी सहयोगी शामिल थे। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि इनमें से कोई भी संपत्ति सीधे एनसीपी नेता अजित पवार के नाम पर पंजीकृत नहीं थी।

ये संपत्तियां की गई थीं सीज

जिन संपत्तियों को कुर्क की गई उसमें महाराष्ट्र के सतारा में जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री, मुंबई में एक आधिकारिक परिसर, दिल्ली में एक फ्लैट, गोवा में एक रिसॉर्ट और महाराष्ट्र में 27 अलग-अलग जगहों पर जमीन के टुकड़े शामिल हैं। उसी साल, आयकर विभाग ने मुंबई में दो रियल एस्टेट कारोबारी समूहों और अजीत पवार के रिश्तेदारों से कथित तौर पर जुड़ी कुछ संस्थाओं पर भी छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता लगाया था।

एनसीपी ने चुनावों में किया था शानदार प्रदर्शन

बता दें कि 20 नवंबर को विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव हुआ था। अजित पवार की पार्टी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 41 सीटों पर उसने जीत दर्ज की थी। अजित पवार ने बारामती से अपने भतीजे युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था। अजित पवार शरद पवार के बड़े भाई दिवंगत अनंत पवार के बेटे हैं।

Tags:    

Similar News