जया प्रदा की राह आसान बनाने में जुटे अमर, बगलामुखी मंदिर में की पूजा

Update:2016-05-20 00:44 IST

उज्जैनः सपा में हाल ही में लौटे अमर सिंह अब जया प्रदा की राह भी आसान बनाने में जुट गए हैं। इसके लिए अमर सिंह अपने साथ जया प्रदा को लेकर मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध मां बगलामुखी के मंदिर में पहुंचे। वहां उन्होंने और जया प्रदा ने विशेष पूजा की। मान्यता है कि मां बगलामुखी के मंदिर में विशेष पूजा कराने से भक्त की राह की मुश्किलें दूर होती हैं।

बता दें कि अमर सिंह की भले ही सपा में वापसी हो चुकी हो, लेकिन जया प्रदा की पार्टी में वापसी अभी नहीं हो सकी है। शायद इसी वजह से वह जया प्रदा को लेकर मां बगलामुखी के दरबार में पहुंचे थे।

अमर और जया ने राजनीति से किया परहेज

-अमर सिंह और जया प्रदा मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे और मत्था टेका।

-दोनों ने इस दौरान राजनीति से जुड़ी कोई टिप्पणी नहीं की।

कहां है बगलामुखी मंदिर?

-मां बगलामुखी का मंदिर नलखेड़ा में नखुंदर नदी के किनारे है।

-भक्त मानते हैं कि यहां जो भी आता है, उसके दुश्मन पराजित होते जाते हैं।

-कई बड़े नेता इस मंदिर में आकर पूजा करते रहे हैं।

कौन-कौन नेता मंदिर आ चुका है?

-जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी यहां पूजा-अर्चना करने आए थे।

-राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे भी ललित गेट में फंसने के बाद यहां पहुंची थीं।

-मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां बीते छह महीने से अनुष्ठान करा रहे हैं।

क्या कहना है पंडित का?

-बगलामुखी मंदिर के पंडित कैलाश नारायण शर्मा ने कराई अमर और जया प्रदा की पूजा।

-जया प्रदा ने विशेष अनुष्ठान कराया, ताकि उन्हें भी सफलता मिल सके।

-अमर और जया इससे पहले हिमाचल के कांगड़ा स्थित मां ब्रजेश्वरी मंदिर भी गए थे।

-मां ब्रजेश्वरी को भी मां बगलामुखी का रूप माना जाता है।

Tags:    

Similar News