अमर ने मुलायम से की शिकायत, बोले- बहुत हो गया अपमान, अखिलेश समर्थक करते हैं परेशान
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा एमपी अमर सिंह ने सोमवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से उनके नई दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान अमर सिंह ने मुलायम से शिकायत की है कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव के समर्थक उन्हें संसद के अंदर और बाहर परेशान कर रहे हैं। उनका लगातार अपमान किया जा रहा है।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा एमपी अमर सिंह ने सोमवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से उनके नई दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान अमर सिंह ने मुलायम से शिकायत की है कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव के समर्थक उन्हें संसद के अंदर और बाहर परेशान कर रहे हैं। उनका लगातार अपमान किया जा रहा है।
अमर सिंह ने क्या कहा ?
-अपमान सहने की उनकी क्षमता पार हो चुकी है।
-मेरे दिल में बहुत दर्द है, मुझे बहुत तकलीफ है।
-सीएम अखिलेश के बारे में बोलते हुए अमर ने कहा, 'मुलायम जी, पब्लिक के सामने अपने बेटे के खिलाफ मेरे समर्थन में खड़े थे।
-राज्यसभा से इस्तीफा देने के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि वे मुलायम सिंह को तकलीफ नहीं देना चाहते हैं।
यह भी पढें ... अमर सिंह ने दी RS सदस्यता छोड़ने की धमकी, बोले- नोटबंदी पर थी मेरी निजी राय
नोटबंदी पर क्या बोले अमर सिंह ?
-अमर सिंह ने कहा कि वह नोटबंदी के फैसले लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हैं।
-उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हमें एक ऐसा पीएम मिला है जो करप्शन को जड़ से खत्म करने के लिए समर्पित है।
सीएम अखिलेश करते हैं नापसंद
-गौरतलब है कि सीएम अखिलेश की अमर सिंह से नाराजगी किसी से छुपी हुई नहीं है।
-उन्होंने अमर सिंह को सपा में फिर से शामिल करने का भी विरोध किया था।
-बावजूद इसके मुलायम सिंह ने इसे अनदेखा कर दिया था।