AMU छात्रों ने प्रॉक्टर को जूते दिखाते हुए किया बायकाट, जानिए पूरा मामला..

 शुक्रवार को एएमयू में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक हुई, मगर उसके बाद ही  धरना दे रहे छात्र छात्राओं व नागरिकता कानून के विरोध में सभा कर रहे छात्रों, छात्र नेताओं की प्रॉक्टर प्रो. अफीफुल्लाह खान व उनकी टीम से नोकझोंक हो गई। छात्रों ने प्रॉक्टर को जूते दिखाते हुए दलाल तक कह डाला।  हं

Update:2020-01-18 10:51 IST

अलीगढ़ शुक्रवार को एएमयू में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक हुई, मगर उसके बाद ही धरना दे रहे छात्र छात्राओं व नागरिकता कानून के विरोध में सभा कर रहे छात्रों, छात्र नेताओं की प्रॉक्टर प्रो. अफीफुल्लाह खान व उनकी टीम से नोकझोंक हो गई। छात्रों ने प्रॉक्टर को जूते दिखाते हुए दलाल तक कह डाला। हंगामे के बाद छात्र प्रोटेस्ट में लग गए। डक प्वॉइंट से पहले फैकल्टी ऑफ आट्र्स लॉन में डीयू के प्रो. अपूर्वानंद व पत्रकार कुर्बान अली ने सीएए के विरोध में पब्लिक लेक्चर दिए। लेक्चर के बाद अपूर्वानंद बाबे सैयद पर भी आए और धरने पर बैठे छात्रों को संबोधित किया। छात्रों ने आरएसएस, प्रधानमंत्री व कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जामिया व जेएनयू में हो रहे प्रदर्शन का समर्थन किया।

 

यह पढ़ें....‘यूपीसैक्स’ अब ऐसे करेगी HIV मरीजों की पहचान, फिर होगा राज्य से एड्स का सफाया

 

पूरा मामला

बाबे सैयद पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन से प्रॉक्टर ने भीड़ न लगाने व बाहरी लोगों को शामिल न करने की बात कही। फैजुल शांतिपूर्वक विरोध की बात कह ही रहे थे कि पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी व हमजा सूफियान भी आ गए। प्रॉक्टर से उलझते हुए बोले कि बेहतर होगा इस्तीफा दे दें और गुंडों की दलाली करें। इस पर प्रॉक्टर ने भी छात्रों से कड़े तेवर दिखाए। छात्र नेताओं ने उनको जूते दिखाते हुए बायकाट करने व गोबैक-गोबैक के नारे लगाए।

 

छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर ने कहा कि यूनिवर्सिटी में बाहरी तत्व बिना अनुमति घुस रहे हैं वो आरएसएस के भी हो सकते हैं। उनको रोकना चाहिए। गुंडे आते हैं, कहते हैं कि सीआइडी से हैं। यूनिवर्सिटी को खतरा छात्रों से नहीं, इन बाहरी तत्वों से है। सीएए के विरोध में डक प्वॉइंट से फैकल्टी ऑफ आट्र्स लॉन तक छात्राओं ने मार्च निकाला। सरकार व नागरिकता काननू के विरोध में नारे लगाए। मार्च निकालकर पब्लिक लेक्चर में छात्राएं शामिल हुईं।

 

यह पढ़ें....बिपिन रावत के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात…

 

छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन का कहना है कि मुल्क में अमन व चैन की दुआ की। सीएए का विरोध जारी रहेगा। एएमयू में बिना अनुमति पुलिस के ठहरने की जांच की मांग है। एएमयू प्रवक्ता शाफे किदवई का कहना है कि बाहरी तत्वों पर निगरानी को टीम गई थी। पूर्व छात्र नदीम अंसारी व हमजा सूफियान ने टीम के साथ अभद्रता की, जो निंदनीय है। ऐसा पहली बार हुआ है। दोनों ही विवि के छात्र नहीं हैं। इन पर एएमयू कार्रवाई नहीं कर सकती, पुलिस-प्रशासन अपना काम करे। एएमयू प्रॉक्टर प्रो.अफीफुल्लाह का कहना है कि नदीम अंसारी छात्र नहीं हैं व हमजा निष्कासित हैं। हाई अथॉरिटी को अवगत कराया गया है, जो कार्रवाई बनेगी, वहीं से होगी।

Tags:    

Similar News