Rajasthan News: शादी समारोह में कहा सुनी के बाद हुआ झगड़ा तो शख्स ने अंधाधुंध कार चलाकर 8 रिश्तेदारों को कुचल डाला

Rajasthan News: जहां कुछ मिनट पहले जश्न मनाया जा रहा था वहां मातम पसर गया। चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी। हर कोई अपनों को ढूंढने लगा।;

Report :  Network
Update:2024-11-18 10:44 IST

Rajasthan News (Pic:Social Media)

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रविवार रात को जिले के लालसोट के लाडपुरा गांव में एक शादी समारोह में मौत का तांडव हुआ। रिश्तेदारों के बीच आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तो एक शख्स ने शराब के नशे में शादी समारोह में अंधाधुध गाड़ी दौड़ाकर आठ लोगों को कुचल डाला। जिसमें लाडपुरा निवासी गोलू मीणा की मौत हो गई। सात घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

जहां कुछ मिनट पहले जश्न मनाया जा रहा था वहां मातम पसर गया। चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी। हर कोई अपनों को ढूंढने लगा। मौत के इस मंजर के बाद लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं हैरान कर देने वाले इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल लाडपुरा में रविवार को कैलाश मीणा के बेटी की शादी थी। बारात टोंक के भगवतपुरा से आई थी। इस हैरान कर देने वाली घटना की शुरुआत तब हुई जब बारात नाचते गाते हुई दुल्हन के घर जा रही थी। बारात में आए कुछ युवक शराब के नशे में धुत थे और वे अपनी जान को जोखिम में डालकर पटाखे चला रहे थे। कोई कार के बोनट पर रखकर गगनचुंबी पटाखे दगा रहा था तो कोई पटाखे को हाथ में ही चलाना शुरू कर दिया। यही नहीं कुछ लोग गाड़ियों की छत पर चढ़कर उपद्रवी की तरह पटाखे चलाते हुए नजर आए।

जो भी आगे आया उसे रौंद डाला

इस बीच पटाखे चलाने की बात को लेकर बारातियों में ही आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले तो कहासुनी हुई फिर कुछ मेहमान गुस्से में आ गए। इस बीच उनमें से एक मेहमान ने वहां अंधाधुंध गाड़ी दौड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान जो भी उसके सामने आया उन्हें कुचल रौंद डाला। जहां कुछ मिनट पहले जहां जश्न मनाया जा रहा था वहां मातम फैल गया। चीख पुकार मच गई। हर कोई अपनों को ढूंढने लगा। मौत के इस मंजर के बाद लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Tags:    

Similar News