Asian Games: अरुणाचल खिलाड़ियों को चीन ने नहीं दी एंट्री, विदेश मंत्रालय ने बताया भेदभावपूर्ण व्यवहार, अनुराग ठाकुर का दौरा रद्द

Asian Games: अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को चीन ने एंट्री नहीं दी, जिसके बाद भारत सरकार ने उसे करारा जवाब दिया। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना चीन दौरा ही रद्द कर दिया है।

Report :  aman
Update: 2023-09-22 10:13 GMT

Anurag Thakur (Social Media)

Asian Games India-China Conflict: भारतीय खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में प्रवेश नहीं देने की चीन की चाल पर भारत ने कड़ा विरोध जाहिर किया है। हाल ही में चीन के हांगझू (Hangzhou) में होने वाले 19वें एशियन गेम्स (Asian Games in China) में शामिल होने के लिए अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के खिलाड़ियों को एंट्री देने से मना कर दिया था। इस पर शुक्रवार (22 सितंबर) को भारत ने कड़ा विरोध जताया। राजधानी दिल्ली और बीजिंग में भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Beijing) के जरिए भारत ने विरोध दर्ज करवाया है।

चीन के इस कदम के बाद भारत के केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई गेम्स (Anurag Thakur Asian Games) में शामिल होने के लिए चीन का अपना दौरा रद्द कर दिया है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा, 'चीन हमेशा से ही इस तरह से 'जातीयता के आधार' पर भारतीय नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करता रहा है। उन्होंने कहा, भारत ऐसी वार्ता को पूर्णतः अस्वीकार करता है। अरुणाचल भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और रहेगा।'

क्या है मामला?

दरअसल, चीन के हांगझू (Hangzhou) में चल रहे एशियाई खेलों में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को एंट्री नहीं दी गई। इसी मुद्दे पर भारत सरकार ने चीन को करारा जवाब दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस मामले पर लिखित बयान में कहा, 'चीन ने अरुणाचल के लोगों के साथ भेदभाव किया है। उन्हें एशियन गेम्स में एंट्री नहीं दी गई। अब भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर चीन में कदम नहीं रखेंगे। चीन की इस हरकत का भारत सरकार ने पुरजोर विरोध किया। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि, देश के किसी भी राज्य के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

MEA- एशियाई खेल की भावनाओं का उल्लंघन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को Asian Games में एंट्री नहीं देने की चीन की कार्रवाई एशियाई खेलों की भावना और उसमें शामिल होने के नियमों का घोर उल्लंघन करता है। बागची ने कहा, इसमें (एशियाई खेलों) शामिल सदस्य देशों को बिना भेदभाव खिलाड़ियों की प्रतिद्वंद्विता सुनिश्चित करनी होती है। इस पर और कड़ी आपत्ति जाहिर करने के लिए भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री और युवा खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई गेम्स के अपने दौरे को रद्द कर दिया है।'

खेल मंत्री का दौरा रद्द

अरिंदम बागची ने आगे कहा, 'एशियाई गेम्स में गेस्ट के तौर पर अनुराग ठाकुर को शामिल होना था, लेकिन चीन के इस कदम के बाद उन्होंने तीखा विरोध जताने के लिए अपना दौरा रद्द किया है।'

Tags:    

Similar News