Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता को नौकरी से निकालने के लिए उठी मांग, जानें कंपनी ने क्या उठाया कदम

Atul Subhash Suicide: अतुल सुभास आत्महत्या कांड के बाद उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के ऊपर मुसीबत आ गई है।

Update:2024-12-14 11:41 IST

Atul Subhash Suicide

Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभास के केस में जांच लगातार जारी है। बेंगलुरु पुलिस की टीम जांच के लिए बीते दिन जौनपुर गई हुई थी। जहां उन्होंने निकिता सिंघानिया के घर पर एक नोटिस चस्पा किया था जिसमे लिखा था कि तीन दिनों के अंदर जवाब दो नहीं तो गिरफ्तारी भी हो सकती है। बता दें कि इस समय निकिता सिंघानिया और उसका पूरा परिवार फरार चल रहा है। किसी को कोई जानकारी नहीं है कि कौन कहाँ है। इसी बीच निकिता सिंघानिया के ऊपर एक और मुसीबत आ गई है। जहाँ बहुत सारे लोगो ने कंपनी से मांग की है कि निकिता सिंघानिया को एक्सेंटर कंपनी से निकाल दिया जाए। 

निकिता सिंघानिया एक्सेंटर कंपनी में करती हैं काम 

निकिता सिंघानिया एक्सेंटर कंपनी में काम करती है। जोकि एआई/एमएल विशेषज्ञ है। जब से अतुल सुभास का मामला तूल पकड़ा है तब से निकिता सिंघानिया के लिए दिक्कते शुरू हो गई है। बहुत सारे यूजर्स ने निकिता सिंघानिया की कंपनी से मांग की है कि एक्सेंटर उन्हें कंपनी से निकाल दे। इसी बीच  एक्सेंटर के एक्स अकाउंट के साथ-साथ कंपनी की सीईओ जूली स्वीट का भी अकाउंट लॉक्ड हो चुका है। कंपनी की सीईओ जूली के अकाउंट पर क्लिक करने पर मैसेज आता है कि यह पोस्ट्स प्रोटेक्टेड हैं। यानी कि उनका पोस्ट केवल अप्रूव्ड फॉलोवर ही देख सकते हैं। और अकाउंट पर एक्सेस पाने के लिए फॉलो बटन पर क्लिक करना होगा। यानी कि केवल अप्रूव्ड फॉलोवर्स ही जूली की पोस्ट देख सकते हैं। 

निकिता सिंघानिया के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

अतुल सुभाष के सुसाइड कर लेने के बाद बेंगलूर में आईटी कर्मचारियों ने सुभाष के लिए एकता दिखाई है। 12 दिसम्बर को एक्सेंटर ऑफिस के बाहर करीब 100 आईटी कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे थे। जहाँ वे लोग जस्टिस फॉर सुभाष के नाम से प्रदर्शन कर रहे थे। लोगों ने यह भी कहा कि यह लोग दिल्ली में जंतर-मंतर के बाहर जुटें। साथ ही एक्सेंटर के कोलकाता और हैदराबाद ऑफिस के बाहर भी पहुंचें।

बता दे कि सुभाष के भाई बिकास कुमार ने निकिता सिंघानिया पर एफआईआर दर्ज कराई है लेकिन अभी तक निकिता सिंघानिया फरार है। निकिता के अलावा उसकी मां और भाई भी जौनपुर स्थित अपने घर से फरार हैं।

Tags:    

Similar News